बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव

बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव
भारत को हालिया समय में विदेशों में टेस्ट में नाकामी मिली है.

Highlights:

आवेश खान ने अभी तक भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बॉलिंग बुरी तरह नाकाम रही थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव देखने को मिला है. केप टाउन में होने वाले मैच के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को चुना गया है. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी. भारत को पहले टेस्ट में बुरी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया में आवेश की एंट्री हुई है. उन्होंने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेनोनी में पांच विकेट चटकाए थे. मोहम्मद शमी एड़ी में चोट की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. तब उनकी जगह किसी को नहीं लिया गया था और पहले टेस्ट में भारत 14 खिलाड़ियों के साथ ही उतरा था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. 

 

पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए डेब्यू किया था. मगर उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उन्होंने काफी रन लुटाए और जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज के लिए मददगार साबित नहीं हो पाए. उन्होंने उन्होंने 20 ओवर फेंके थे जिसमें महज दो ही मेडन थे. उनके ओवर्स से 93 रन गए थे और केवल एक विकेट मिला था. ऐसी ही कहानी शार्दुल ठाकुर के साथ रही थी. भारत के पास हालांकि मुकेश कुमार के रूप में पेस बॉलिंग का ऑप्शन है. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता क्योंकि सीरीज दांव पर है. ऐसे में उसने आवेश को चुना है.

 

 

आवेश का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड कैसा है

 

27 साल के आवेश ने भारत के लिए अभी तक आठ वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें कुल 27 विकेट ले चुके हैं. हालांकि उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव हैं. इस फॉर्मेट में 38 मैच में उन्होंने 149 विकेट लिए हैं जो 22.65 की औसत के साथ आए हैं. 

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन और आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान