IND vs SA: 27 ओवरों में 19 चौके और 2 छक्के और सिर्फ 1 विकेट, शार्दुल- प्रसिद्ध की गेंदबाजी बढ़ा रही है टीम इंडिया की चिंता

IND vs SA: 27 ओवरों में 19 चौके और 2 छक्के और सिर्फ 1 विकेट, शार्दुल- प्रसिद्ध की गेंदबाजी बढ़ा रही है टीम इंडिया की चिंता
प्रसिद्ध कृष्णा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 256 रन बना लिए हैं

भारतीय गेंदबाज सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए

डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन अफ्रीकी टीम के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने कुल 66 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्हें 37 चौके और 2 छक्के लगे. यानी की 1.69 प्रति ओवर में एक बाउंड्री. भारतीय गेंदबाजों के पास मौका था क्योंकि आसमान में बादल थे और पिच पर घास भी थी. इसके अलावा गेंद हिल रही थी और बाउंस भरी पिच पर गेंदबाजों को मदद भी मिल रही थी. भारतीय गेंदबाजों इसलिए भी अच्छा कर सकते थे क्योंकि विरोधी टीम के बल्लेबाज ज्यादा अनुभवी नहीं थे.

प्रसिद्ध- शार्दुल का खराब खेल


बता दें कि 39 बाउंड्री में से 19-17 चौके और दो छक्के उन 27 ओवरों में लगे जो डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने करवाए. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के लिए ये दिन बेहद खराब था. डीन एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोलकर रख दी और धांसू शतक अपने नाम किया. एल्गर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने 211 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए हैं. इसमें 23 चौके भी शामिल हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को डीन एल्गर ने काफी सही ढंग से खेला और उनकी हर गेंदों पर जवाब दिया.  इस बल्लेबाज की इसलिए भी तारीफ बनती है क्योंकि एल्गर ने बुमराह और सिराज को बेहद संभलकर खेला. लेकिन जब ठाकुर और कृष्णा आए तब एल्गर ने इन दो गेंदबाजों में अपना रनों का कोटा पूरा किया.

 

27 साल के प्रसिद्ध ने 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 54 विकेट लिए हैं. ऐसे में इतने बड़े स्टेज पर प्रसिद्ध थोड़े नर्वस जरूर नजर आए. इस गेंदबाज की न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी जिसके बाद कुछ महीने पहले ही वापसी हुई. वहीं अगर ठाकुर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.17 की इकॉनमी के साथ कुल 246 विकेट लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK टेस्ट में हुआ अजीब हादसा, लिफ्ट में फंस गया थर्ड अंपायर, रोकना पड़ा मैच, VIDEO

भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 ने तोड़े सभी डिजिटल और ब्रॉडकास्ट रिकॉर्ड, IND vs PAK नहीं फैंस को भाया ये मैच, मैक्सवेल- विराट ने मचाई धूम

IND vs SA : सोशल मीडिया में ट्रोल करने वालों को केएल राहुल ने दिया करारा जवाब, शतक जड़ने के बाद कहा - सिर्फ प्रदर्शन ही...