साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 1-1 से टी20 सीरीज बराबर करने के बाद टीम इंडिया रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. भारत ने इसी मैदान पर अफ्रीकी टीम को आखिरी टी20 में मात दी थी. टीम ने साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया था. पूरी टीम 13.5 ओवरों में 95 रन पर ढेर हो गई थी. कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल लिए थे. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब पूरा फोकस वनडे पर पहुंच चुका है. टी20 में युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया जिसमें पहला मैच बारिश के चलते धुल गया. दूसरे पर अफ्रीकी टीम ने कब्जा कर लिया और तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने बाजी मार ली.
तीसरे टी20 में भारत की पारी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के शतक और यशस्वी जायसवाल के 60 रन की बदौलत टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब रही थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे. ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है.
गायकवाड़ की हो सकती है एंट्री
ऋतुराज गायकवाड़ बीमार हैं. ऐसे में उन्होंने पूरी टी20 सीरीज मिस की थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी रिकवरी हो चुकी है और वो पहले वनडे में साई सुदर्श के साथ ओपन कर सकते हैं. तिलक वर्मा टीम के भीतर हैं और इसके बाद श्रेयस अय्यर का नंबर आएगा. वर्ल्ड कप में केएल राहुल 5वें नंबर पर खेले थे तो इस सीरीज में भी वो ऐसा ही करेंगे.
संजू को मिल सकता है मौका
संजू सैमसन इस मैच में विकेटकीपिंग करते हुए और नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं और उन्हें केएल राहुल मौका दे सकते हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह एक बार फिर फिनिशर का रोल निभा सकते हैं. अक्षर पटेल 7वें और इसके बाद टीम के टेलएंडर्स आ सकते हैं. जिसमें अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार शामिल हैं.
पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11:
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: रिंकू सिंह को क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिलेगा डेब्यू का मौका! कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट
केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...