बीते दिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया. हार्दिक ने रोहित शर्मा (Rohit sharma) को रिप्लेस किया. बीते दिनों आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई ने बीते दिनों पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. हार्दिक ने गुजरात को उसके डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाया था, मगर अब वो उनकी मुंबई में वापसी हो गई है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रोहित को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें कप्तानी में तत्काल प्रभाव से बदलाव की जरूरत के बारे में बताया गया था. रोहित आने वाली सीजन में पंड्या की कप्तानी में खेलने के लिए राजी हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार पंड्या ने मुंबई इंडियंस के मालिकों को क्लीयर कर दिया था कि यदि वो उनकी वापसी चाहते हैं तो वो कप्तानी करेंगे. पंड्या की शर्त पर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने विचार किया और मान गए.
वर्ल्ड कप के दौरान मिली जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी ने इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दी. तब तक रोहित ने टीम के भविष्य का फैसला फ्रेंचाइजी पर छोड़ दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनी थी.
रोहित ने मुंबई को 5 बार बनाया चैंपियन
रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया. हार्दिक की बात करें तो आईपीएल में उनका सफर मुंबई इंडियंस से ही 2015 में शुरू हुआ था. 2021 तक वो इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें मुंबई ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पिछले साल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया और पंड्या ने गुजरात को डेब्यू सीजन में चैंपियन बना दिया.