बीते दिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया. हार्दिक ने रोहित शर्मा (Rohit sharma) को रिप्लेस किया. बीते दिनों आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई ने बीते दिनों पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. हार्दिक ने गुजरात को उसके डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाया था, मगर अब वो उनकी मुंबई में वापसी हो गई है.
वर्ल्ड कप के दौरान मिली जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी ने इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दी. तब तक रोहित ने टीम के भविष्य का फैसला फ्रेंचाइजी पर छोड़ दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनी थी.