साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs South Africa) को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां बैटिंग से काफी निराश दिखे. वहीं गेंदबाजों को लेकर भी रोहित ने बड़ी बात कह डाली. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का फेवर करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अकेले वह सब कुछ नहीं कर सकता है.
रोहित शर्मा ने गेंदबाजी को लेकर हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये विकेट 400 रन वाला नहीं था और हमने कई सारे रन खर्च कर डाले. हमारी गेंदबाजी बिखर गई और ऐसा होता है. किसी एक व्यक्तिगत तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. अन्य तीन तेज गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है, हम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी से सीख सकते हैं.
बुमराह को भी साथ चाहिए
प्रसिद्ध कृष्णा के पास अनुभव की कमी
सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक सिर्फ 12 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल सके हैं. उनकी भी गेंदबाजी सही नहीं रही और 20 ओवर में 93 रन देकर वह सिर्फ एक विकेट ही ले सके. कृष्णा को लेकर रोहित ने आगे कहा कि जाहिर सी बात है कि अभी उसे टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है. अगर हम अपने गेंदबाजों पर नजर डालें तो जो भारत में हमारे पास है, उसमें कई गेंदबाज इंजर्ड हैं और कई उपलब्ध नहीं है. इसलिए हम उसी को खिला सकते हैं जो उपलब्ध होंगे. कृष्णा के अलावा भी टीम में तीन अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अधिक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने जरूरत के हिसाब से खुद को ढाला है.
ये भी पढ़ें :-