IND vs SA 4th T20: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में किसे मिली जगह

IND vs SA 4th T20: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में किसे मिली जगह
टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और एडन मार्करम

Highlights:

IND vs SA 4th T20: भारतीय टीम ने जीता टॉस

IND vs SA 4th T20: टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है खासकर भारत के लिए. क्योंकि टीम इंडिया अगर इस मुकाबले पर कब्जा करती है तो टीम सीरीज जीत जाएगी. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज बचाने का आखिरी मौका और वो इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

सीरीज जीत पर टीम इंडिया का फोकस

पिछले मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 200 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन रोमांचक मुकाबले में भारत ने 11 रन से जीत हासिल कर ली थी. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोका था. रमनदीप सिंह ने इस मैच में डेब्यू किया था. 

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अच्छी फॉर्म में है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम इस मैच में भी संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे. वहीं बाकी का काम सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या पर निर्भर करेगा. 

क्या बोले सूर्य

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा कि पिछले 2-3 मैचों से हम अच्छा कर रहे हैं और हम इसी प्लान पर रहना चाहते हैं. पहले गेम से ही हमारा प्लान बिल्कुल साफ है. बोर्ड पर रन बनाना है और फिर उसे डिफेंड करना है. हम यही करना चाहते हैं. पिछले मुकाबले और इस मुकाबले में एक दिन का गैप था. लड़के काफी प्रोफेशनल हैं और खुद का ध्यान रख रहे हैं. ऐसे में हम पिछली टीम के साथ ही जाना चाहेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, जेराल्ड कोएट्जे, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला

 भारत (प्लेइंग इलेवन) : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी