सेलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. गौतम गंभीर का हेड कोच के तौर पर ये श्रीलंका का दौरा पहला दौरा है. ऐसे में सबसे पहला सवाल दोनों से जो पूछा गया वो ये था कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों कप्तान बनाया गया है. इसपर अगरकर ने साफ कर दिया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पिछले 2 सालों में हार्दिक पंड्या की फिटनेस उतनी खास नहीं रही है. वहीं हम साल 2026 तक एक ऐसा कप्तान चाहते हैं जो लंबे समय तक खेले. और मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस रोल में फिट बैठते हैं.
हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला था: अगरकर
बता दें कि इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी के दौरान ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ी उतने ज्यादा खुश नहीं थे. ऐसे में अजीत अगरकर ने भी इसपर मुहर लगा दी और कहा कि कोई भी खिलाड़ी इसे हल्के में नहीं लेता है. कप्तानी का फैसला रातों- रात किया गया फैसला नहीं है. हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिली थी. उम्मीद है कि सूर्य टी20 बैटिंग में हमें निराश नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: