IND vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ी करियर बनाने के लिए इस आईपीएल टीम का हुआ शुक्रगुजार, कहा- लोग मुझे जानते नहीं थे लेकिन...

IND vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ी करियर बनाने के लिए इस आईपीएल टीम का हुआ शुक्रगुजार, कहा- लोग मुझे जानते नहीं थे लेकिन...
मथिशा पथिराना (दाएं) श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

मथिशा पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

मथिशा पथिराना श्रीलंका के लिए नौ टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने बहुत कम समय में मजबूत पहचान कायम की है. वे श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम में जगह पक्की कर चुके हैं. पथिराना जल्द ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे. इस पेसर ने करियर बनाने के लिए आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि वहां से मौका मिलने के बाद उनके करियर को उछाल मिला. पथिराना 2022 में चेन्नई टीम में शामिल हुए थे. अब वे इस के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और डेथ ओवर्स में बॉलिंग का दारोमदार उन पर ही होता है.

 

21 साल के इस तेज गेंदबाज ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि सीएसके का हिस्सा बनने से पहले उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे. इस टीम से जुड़ना उनके लिए ईश्वर का तोहफा रहा. पथिराना ने कहा,

 

अंडर 19 के बाद मैं श्रीलंका की किसी स्क्वॉड में नहीं था. लेकिन सीएसके के लिए डेब्यू के बाद मुझे मौके मिले और मैं श्रीलंका की मुख्य टीम में चुना गया. सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए ईश्वर का उपहार है. जब तक मैं सीएसके के लिए नहीं खेला तब तक मुझे ज्यादा लोग जानते नहीं थे. माही भाई (एमएस धोनी) के साथ मेरे जैसे श्रीलंका से आने वाले नौजवान के लिए ड्रेसिंग रूम शेयर करना स्पेशल रहा.

 

भारत से सीरीज पर क्या बोले पथिराना

 

पथिराना ने अभी तक नौ टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिनमें 14 विकेट लिए हैं. साथ ही 12 वनडे में 17 शिकार किए हैं. वे भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम जीतती है तो इससे खिलाड़ियों को बूस्ट मिलेगा. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि यह अच्छी चुनौती होगी. भारत एक नए कोच और कुछ नए खिलाड़ियों के साथ आ रहा है. उनका कॉम्बिनेशन थोड़ा अलग होगा. लेकिन हमारे लिए यह अच्छी चुनौती होगी क्योंकि वे विश्व विजेता हैं. हमारी टीम अच्छी है और काफी प्रतिभाशाली और संभावनाओं से भरे खिलाड़ी हैं. बदकिस्मती से हम लोग टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अगर हम यह सीरीज जीत सके तो अगले तीन साल के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

IPL Mega Auction पर बड़ी खबर, फ्रेंचाइज को सता रहा खिलाड़ी गंवाने का डर, BCCI के सामने रखी यह मांग

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को धूल चटाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर की ली मदद, 6 दिन के कैंप से बल्लेबाजों को किया तैयार
Exclusive: श्रीलंकाई दिग्गज का हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं मिलने पर विस्फोटक दावा, बोले- उसने IPL में जो बर्ताव किया उससे...