IND vs WI: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज में लगी चपत, इस वजह से हुआ नुकसान, पाकिस्तान निकला आगे

IND vs WI: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज में लगी चपत, इस वजह से हुआ नुकसान, पाकिस्तान निकला आगे

भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने का नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ बारिश के कारण दूसरा मैच ड्रॉ पर छूटने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई. भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने डॉमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी.

 

दूसरे टेस्ट में मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारत को सोमवार (24 जुलाई) को मैच के आखिरी दिन आठ विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन का खेल रद्द हो गया. इस ड्रॉ से भारत की जीत-हार का प्रतिशत प्रभावित हुआ, जो 100 से घटकर 66.67 रह गया है. पिछले सप्ताह गॉल में श्रीलंका पर चार विकेट की जीत के बाद पाकिस्तान 100 प्रतिशत जीत-हार के रिकॉर्ड के साथ टॉप पर काबिज है. उसके पास टॉप पर बने रहने का मौका है. उसके और श्रीलंका के बीच कोलंबो में दूसरा टेस्ट चल रहा है और इसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम आगे चल रही है.

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड कहां पर हैं

 

एशेज सीरीज खेल रहे मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (54.17) और इंग्लैंड (29.17) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारत के खिलाफ ड्रॉ से वेस्ट इंडीज को फायदा हुआ है और उसकी जीत-हार का प्रतिशत बढ़कर 16.67 हो गया है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका एक हार के साथ नौवें स्थान पर है. पिछले महीने शुरू हुए नए 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने अभी कोई मैच नहीं खेला है. भारत अब करीब पांच महीने तक कोई टेस्ट नहीं खेलेगा. उसकी अगली सीरीज दिसंबर-जनवरी में हो जो साउथ अफ्रीका से खेली जाएगी. इसमें दो टेस्ट होंगे. 

 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड और बेन स्टोक्स को चुभ जाएगा इशान किशन का 'बैजबॉल' पर दिया यह बयान, जानिए भारतीय खिलाड़ी ने क्या कहा
IND vs WI: वेस्ट इंडीज से टेस्ट ड्रॉ होना भारत को पड़ सकता है भारी, बारिश के चलते धुल जाएगा यह सपना!
पंजाब किंग्स के गेंदबाज की स्पीड में उड़े नीतीश राणा के योद्धा, 60 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचे, 185 रन से मिली करारी शिकस्त
सुपरकिंग्स का नायक बना केएल राहुल का साथी, पहले लिए 2 विकेट फिर 18 गेंद में ठोके 42 रन, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया