भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में खेलने के लिए उतरेगी. इस मैदान पर भारतीय टीम सात साल बाद टेस्ट खेलने जा रही है. अगस्त 2016 में उसने आखिरी बार यहां पर वेस्ट इंडीज का सामना टेस्ट क्रिकेट में किया था. 2019 में जब भारत विंडीज दौरे पर गई तब ट्रिनिडाड के इस स्टेडियम में कोई टेस्ट नहीं हुआ था. पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान भारत को भाता है. यह उन चुनिंदा विदेशी मैदानों में से एक है जहां पर भारतीय टीम का बोलबाला है.
1989 के बाद यानी करीब 34 साल में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. इस अवधि में उसने यहां पर दो टेस्ट खेले हैं. इनमें से एक जीता और एक ड्रॉ कराया है. आखिरी बार टीम इंडिया को यहां पर 1989 में हार मिली थी. भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में कुल 13 टेस्ट खेले हैं. इनमें से तीन में जीत हासिल की है और तीन गंवाए हैं. बाकी के सात टेस्ट उसने ड्रॉ कराए हैं. इस तरह यह मैदान भारत के लिए किसी होम ग्राउंड जैसा रहा है. अगर 20 जुलाई से शुरू हो रहे मुकाबले को टीम इंडिया जीत लेती है तो वह इतिहास रच देगी. यह मैदान भारत के लिए विदेश में संयुक्त रूप से सबसे सफल बन जाएगा.
विदेश में किन मैदानों पर है भारत का दबदबा
अभी तक ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भारत के लिए विदेश में सबसे सफल रहा है. यहां पर उसने सबसे ज्यादा चार टेस्ट जीते हैं. इसके बाद इंग्लैंड का लॉर्ड्स, ट्रिनिडाड का क्वींस पार्क ओवल, जमैका का सबाइना पार्क, बांग्लादेश का शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम आते हैं. इन चारों मैदानों में उसने अभी तक तीन-तीन टेस्ट जीते हैं. ऐसे में भारत के पास पोर्ट ऑफ स्पेन में मेलबर्न जैसा करिश्मा करने का मौका है.
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने कब खेला पहला टेस्ट, कब मिली पहली जीत
भारत ने सबसे पहले 1953 में पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट खेला था. उस साल उसने यहां दो टेस्ट खेले थे और दोनों ड्रॉ कराए थे. फिर 1962 और 1965 में यहां टेस्ट खेले और दोनों में शिकस्त झेली. भारत ने कैरेबियाई धरती पर अपनी सबसे पहली टेस्ट जीत पोर्ट ऑफ स्पेन में ही दर्ज की जो 1971 के दौरे पर आई थी. यही वह साल था जब भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत नसीब हुई थी. भारत ने 2016 में जब यहां पर टेस्ट खेला था तब बारिश और गीले मैदान के चलते मैच नहीं हो पाया था और महज 22 ओवर के खेल के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी खेलने को तरस गए थे. 2002 में जब आखिरी बार भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में जीत हासिल की थी तब जीत के नायक वीवीएस लक्ष्मण रहे थे. उन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाते हुए भारत की 37 रन से जीत तय की थी.
ये भी पढ़ें
IND vs WI, Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल
SL vs PAK : एक साल बाद 131 रनों के लक्ष्य के आगे गिरते-पड़ते 4 विकेट से टेस्ट मैच जीता पाकिस्तान, इमाम उल हक ने फिफ्टी जड़ श्रीलंका को चखाया हार का स्वाद
IND vs WI : साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 500वें मैच के लिए कोच द्रविड़ ने सराहा, कहा - असली प्रेरणा तो...