IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को 100 रन से मिली शिकस्त तो कप्तान सिकंदर रज़ा को याद आईं गलतियां, बोले- वर्ल्ड चैंपियंस तो...

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को 100 रन से मिली शिकस्त तो कप्तान सिकंदर रज़ा को याद आईं गलतियां, बोले- वर्ल्ड चैंपियंस तो...
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के कप्तान हैं.

Story Highlights:

भारत ने दूसरे टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

जिम्बाब्वे लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 के स्कोर पर सिमट गया.

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रन से धूल चटा दी. पहले मैच में मिली हार से सीखते हुए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने दो विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर बॉलर्स के दम पर मेजबान को 134 पर ढेर कर दिया. इस नतीजे ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा को अहसास दिलाया कि वे किस टीम का सामना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने फील्डिंग में खूब गलतियां की. साथ ही बॉलिंग करते हुए 20 रन ज्यादा दे दिए और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी बड़े रन नहीं जुटा सके. ऐसे में टीम को हार मिलना तय था. भारत ने दूसरा मैच जीतकर 1-1 से बराबरी हासिल की.

IND vs ZIM 2nd T20I Scorecard

सिकंदर ने मैच के बाद कहा कि वर्ल्ड चैंपियंस आखिरकार वर्ल्ड चैंपियंस जैसा ही खेलेंगे. भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता है. हालांकि उस टूर्नामेंट में खेली टीम से कोई भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत ने नए चेहरों से सजी टीम भेजी है. सिकंदर ने कहा कि उनकी टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में काफी गलतियां कीं. उन्होंने कहा,

सिकंदर ने मुजरबानी को सराहा

 

जिम्बाब्वे की तरफ से बॉलिंग में तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने बढ़िया खेल दिखाया. उन्होंने कई बार भारतीय बैटिंग को परेशान किया. सिकंदर रजा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

 

ब्लेसिंग ने काफी सुधार किया है. वह भूखा है. जब तक वह फिट रहता है वह अच्छी बॉलिंग करेगा. हमने बैटिंग को लेकर आपस में बात की है लेकिन जब तक कोई पैटर्न नहीं दिखेगा तब तक इसे फिक्स करना मुश्किल है. आज हमने तेजी से रन जुटाना चाहा लेकिन अनुभव नहीं होना भारी पड़ा.

 

ये भी पढ़ें

Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शतक ठोककर रचा इतिहास, 46 गेंद में जिम्बाब्वे को किया तहस-नहस
IND vs ZIM : टीम इंडिया के लिए दूसरे T20I से बाहर होते ही खलील अहमद के नाम जुड़ा घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं