IND vs ZIM: 1 गेंद 13 रन, यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बैटिंग से मैच के पहले ओवर में बना दिया कमाल का T20I रिकॉर्ड

IND vs ZIM: 1 गेंद 13 रन, यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बैटिंग से मैच के पहले ओवर में बना दिया कमाल का T20I रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए लगातार दो छक्के ठोके.

यशस्वी जायसवाल तूफानी बैटिंग करते हुए पहले ओवर में ही आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल ने भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवें टी20 मुकाबले में छोटी से पारी खेली लेकिन इससे भी रिकॉर्ड बना गए. उन्होंने ओपनिंग करते हुए पांच गेंद में 12 रन की पारी खेली. उनके ये रन दो छक्कों की मदद से आए. यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के उड़ाए और इससे करिश्मा किया. वे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने पुरुष टी20 इंटरनेशनल में पहली वैध गेंद पर 13 रन बनाए हैं. उन्होंने यह कमाल जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की गेंदों पर किया. हालांकि बाद में वह उन्हीं के शिकार बने और बोल्ड हो गए.

 

IND vs ZIM 5th T20I Scorecard

 

यशस्वी ने बैटिंग का आगाज करते हुए रजा की पहली गेंद पर लेग साइ़ड की तरफ छक्का लगाया. उन्हें यह बॉल फुल टॉस मिली थी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. अंपायर ने फिर कहा कि वह गेंद नो बॉल थी इस तरह भारत की पारी में बिना किसी गेंद के ही छक्का आ गया. रजा ने जब दोबारा सही गेंद फेंकी तब यशस्वी ने फिर से बल्ला घुमाया और इस बार सामने की तरफ सिक्स बटोरा. इस तरह एक गेंद में ही 13 रन भारत के खाते में जुड़ गए. इसके साथ ही यशस्वी पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक गेंद पर दो छक्कों के साथ किया. वैसे उनके समेत तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए.

 

 

2022 में तंजानिया के इवान सेलेमानी ने रवांडा के खिलाफ पारी की पहली दो गेंद पर दो छक्के जमाए थे. उन्होंने मार्टिन अकायेजू की गेंद पर ऐसा किया था. हाल ही में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने ओमान के खिलाफ मैच में पहली दो गेंद पर दो छक्के जमाए थे. 

 

यशस्वी पहले ओवर में दो छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय

 

यशस्वी तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के पहले ओवर में एक से ज्यादा सिक्स लगाए हैं. रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने दो बार पहले ओवर में दो-दो सिक्स लगाए हैं. उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका और 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था. इशान किशन ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ओवर में दो छक्के ठोके थे. अब यशस्वी ने ऐसा किया है.

 

ये भी पढ़ें

'फील्डर पीछे ले', टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने नहीं मानी थी जसप्रीत बुमराह की बात, फिर वो हुआ जिसने सभी को चौंका दिया
Wimbledon Final: जोकोविच vs एल्‍कराज मैच की 'सबसे खराब सीट' की कीमत 835193 रुपये, खेल इतिहास की सबसे महंगी टिकट!
इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग