टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान निभाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हर फॉर्मेट का सबसे तगड़ा गेंदबाज कहा जाने लगा है. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था. बुमराह सिर्फ अपनी गेंदबाजी के दम पर ही बल्लेबाजों को आउट नहीं करते थे बल्कि वो इस दौरान टीम के बाकी के गेंदबाजों की भी मदद करते थे.
अर्शदीप ने नहीं मानी थी बुमराह की बात
बता दें कि अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जब अर्शदीप सिंह ने बुमराह की बात नहीं मानी थी. अर्शदीप सिंह ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, अफगानिस्तान के खिलाफ हमारा मैच चल रहा था और उस दौरान मेरी गेंद काफी ज्यादा रिवर्स स्विंग कर रही थी. ऐसे में बुमराह ने फील्डिंग को लेकर कुछ टिप्स दिए थे. उन्होंने कहा था कि, ये फील्डर पीछे लेगा तो बॉल वहीं जाएगी. फायदा मिलेगा क्योंकि बॉल काफी ज्यादा रिवर्स स्विंग हो रही है. लेकिन मैंने बुमराह की बात नहीं मानी और कहा कि गेंद वहां नहीं जाएगी.
लेकिन बुमराह ने इसके बाद भी अर्शदीप सिंह को बार बार कहा कि जो मैं कह रहा हूं वो करो. बुमराह ने मुझे कहा कि फील्डर पीछे भेज, मुझपर भरोसा रखा और गेंद डाल. फिर मैंने बॉल डाली और गेंद थोड़ी बाहर गई. इसके बाद एड्ज लगकर ये गेंद फील्डर के हाथ में चली गई जहां फील्डर था. फिर बुमराह ने मुझे कहा कि तुझे मुझपर भरोसा रखना है. रिजल्ट तुझे अच्छे मिलेंगे बस तू अपनी बेस्ट बॉल डाल. इसके बाद मैंने सोचा कि बुमराह जो भी बोल रहे हैं मुझे उसपर यकीन करना होगा और अपनी बॉल डालनी होगी.
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 36 रन देकर 3 विकेट लिए थे और भारत ने 47 रन से मैच जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने 8 मैचों में कुल 17 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 12.64 की थी. वहीं उन्होंने कुल 215 रन लुटाए. अर्शदीप की इकॉनमी 7.16 की थी. अर्शदीप के अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी का था.
ये भी पढ़ें: