IND W vs BAN W: भारत का बांग्लादेश दौरे पर जीत से आगाज, मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में 45 रन से रौंदा

IND W vs BAN W: भारत का बांग्लादेश दौरे पर जीत से आगाज, मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में 45 रन से रौंदा
ऋचा घोष ने बांग्लादेश के खिलाफ तेजी से रन जुटाए.

Highlights:

भारत ने पांच मैच की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ जीत से खाता खोला.

भारत की जीत की हीरो रेणुका सिंह रहीं जिन्होंने तीन विकेट लिए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश दौरे पर जीत से शुरुआत की है. सिलहट में खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 45 रन से जीत दर्ज की. उसने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मेजबान टीम आठ विकेट पर 101 रन ही बना सकी. इससे भारत ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अगला मैच 30 अप्रैल को सिलहट में ही खेला जाएगा.

 

IND Women vs BAN Women Scorecard

 

भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. स्मृति मांधना नौ रन बनाकर सस्ते में आउट हो गई. उनका विकेट फरीहा तृष्णा को मिला. लेकिन शेफाली वर्मा (31) और यस्तिका भाटिया (36) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से 43 रन की साझेदारी की. शेफाली ने तीन चौके व एक छक्के से सजी पारी खेली. वह राबिया खान की गेंद पर आउट हुई. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में चार चौकों से 30 तो ऋचा घोष ने 17 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 23 रन बनाए. यस्तिका ने छह चौकों से 36 रन बनाए. इससे भारतीय टीम 145 रन तक पहुंच गई. बांग्लादेश की ओर से राबिया सबसे कामयाब बॉलर रही. उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मारुफ अख्तर को दो कामयाबी मिली.

 

 

भारतीय बॉलिंग के आगे बांग्लादेश पस्त

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेणुका सिंह ने तीसरी ही गेंद पर दिलारा अख्तर को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने फिर सोभना मोस्तरी (6) को बोल्ड कर दिया. दीप्ति शर्मा ने मुर्शिदा खातून (13) तो पूजा वस्त्राकर ने फाहिमा खातून (1) को आउट कर बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 30 रन कर दिया. इससे टीम उबर ही नहीं पाई. कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 रन बनाए लेकिन इससे टीम केवल 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी. उन्हें दूसरे छोर से ऐसी कोई बल्लेबाज नहीं मिली जो तेजी से रन जुटा सके. ऐसे में भारत ने बड़े आराम से मैच जीत लिया.

 

 

भारत ने पांच गेंदबाजों को आजमाया और सबने विकेट लिए. रेणुका ने केवल 18 रन देकर तीन विकेट लिए और वह प्लेयर ऑफ दी मैच चुनी गई. पूजा को दो कामयाबी मिली.

 

ये भी पढे़ं

Exclusive: शिवम दुबे-रिंकू सिंह के सेलेक्शन पर फंसा पेंच, चहल फिर रहेंगे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर! ऐसी बन रही टीम इंडिया की तस्वीर
GT vs RCB: 10 छक्के, 243 की स्ट्राइक रेट, विल जैक्स के हाहाकारी शतक से जीती RCB, विराट का भी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, गुजरात की 9 विकेट से हार
IPL 2024: वीरेंद्र सहवाग का आर अश्विन पर हमला, कहा- 'अगले आईपीएल में ये खिलाड़ी नहीं बिकेगा', टी20 को लेकर तुम ऐसा नहीं कह सकते