आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में होना है और इसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी पूरा जोर लगाए हुए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इससे अछूते नहीं हैं. वे न केवल आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं बल्कि इसके जरिए भारतीय टीम में फिर से जगह बनाने के लिए भी दावा ठोकना चाहते हैं. दीपक इससे पहले बॉलिंग में सुधार कर रहे हैं और बैटिंग में भी खुद को अपडेट कर रहे हैं. वे अभी अपनी स्पीड बढ़ाने पर ध्यान रहे हैं और नए शॉट्स सीख रहे. चाहर दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. वे पिता के बीमार होने के चलते टीम इंडिया से हट गए थे. अब आईपीएल 2024 के रूप में उनके पास एक बढ़िया मंच है.
दीपक चाहर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘जब आप रिहेब में होते हैं या खेलते हैं तब स्ट्रेंथ हासिल नहीं करते. आप शरीर की ताकत खो रहे होते हैं. इसलिए मेरे या किसी भी एथलीट के लिए यह सही वक्त है. आपको ताकत हासिल करने की जरूरत होती है. अगर आप ताकत हासिल करते हैं तो रफ्तार भी बढ़ जाती है. इसलिए हां जब मैं 2018 में खेला था तब 140 के आसपास बॉलिंग करता था. जब आप लगातार खेल रहे होते हैं तो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का समय नहीं होता और स्पीड कम हो जाती है. मेरे लिए पेस बढ़ाने का यह सही समय है. स्किल्स के हिसाब से मैं बैटिंग और बॉलिंग में सही कर रहा हूं. इसलिए मैं कोशिश कर रहा हूं कि कुछ नए शॉट तैयार किए जाएं क्योंकि मैं आठ या नौ नंबर पर आता हूं जहां केवल तीन-चार गेंद मिलती है. इसलिए आपको अलग तरह के शॉट्स के जरिए इन गेंदों का फायदा लेना होता है.’
चाहर बोले- प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन मुश्किल होगा
चाहर पिछले सीजन में सीएसके के लिए सभी मैच नहीं खेल पाए थे. वे 10 ही मैच खेल सके थे. इस बार उनकी कोशिश रहेगी कि वह सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहे.
ये भी पढ़ें
एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के पिता बनने की गलत जानकारी देने पर मांगी माफी, बोले- किसी को नहीं पता वहां...
रवींद्र जडेजा के परिवार से बिगड़े रिश्ते! कई साल से बातचीत बंद, पिता बोले- क्रिकेटर न बनाता तो सही रहता
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज से होगा बाहर! कमर और ग्रोइन की चोट से हो रहा परेशान