IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी

IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी
आईपीएल ऑक्शन पहली बार भारत से बाहर होने जा रहा है.

Story Highlights:

आईपीएल की ओर से जारी लिस्ट में 116 कैप्ड (इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके) और 215 अनकैप्ड हैं.

10 फ्रेंचाइज के पास अधिकतम 77 स्थान खाली हैं. इनमें से 30 पायदान विदेशी खिलाड़ियों के हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई. इसमें 333 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी होंगे. दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं. आईपीएल की ओर से जारी लिस्ट में 116 कैप्ड (इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके) और 215 अनकैप्ड हैं. 10 फ्रेंचाइज के पास अधिकतम 77 स्थान खाली हैं. इनमें से 30 पायदान विदेशी खिलाड़ियों के हैं. इन्हें इस ऑक्शन के जरिए भरा जा सकेगा. 23 खिलाड़ियों ने सबसे ऊंचे दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया है. 13 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ है. इस बार आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर दुबई में हो रहा है. यहां के कोका कोला एरीना में दोपहर ढाई बजे से ऑक्शन की शुरुआत होगी.

ऑक्शन के लिए गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये होंगे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को सर्वाधिक 12 स्थान भरने हैं. आईपीएल ऑक्शन प्लेयर्स लिस्ट के पहले सेट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड सबसे बड़े नाम के रूप में रहेंगे. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्जिया और भारत के शार्दुल ठाकुर दूसरे सेट में हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चौथे सेट में नज़र आएंगे.

 

आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी


हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, राइली रूसो, स्टीव स्मिथ, गेराल्ज कोएत्जिया, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, क्रिस वॉक्स, जॉश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद, जेम्स विंश, शॉन एबट, जैमी ऑवर्टन, डेविड विली, बेन डकेट, रसी वान डर डसन, मुस्तरिजुर रहमान.


आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी


क्रिस जॉर्डन, टेमाल मिल्स, झाए रिचर्डसन, टिम साउदी, टॉम करन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, जेम्स नीशम, डेनियल सेम्स, कॉलिन मनरो, शेरफान रदरफॉर्ड, वानिंदु हसरंगा, फिल सॉल्ट.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, 77 टेस्ट का रहा करियर, कहा- अब पहले सा जुनून नहीं रहा

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए 20 साल के नौसिखिए को बुलाया, 6 महीने पहले किया डेब्यू, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिया था सहारा
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 दिन बाद से नया नियम लागू, 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, गलती की तो मिलेगी बड़ी सजा