इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) की शुरुआत 19 दिसंबर से दुबई में होने जा रही है. हर फ्रेंचाइजी इस नीलामी की तैयारी में जुट गई है. लेकिन इन सबके बीच राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है. आर अश्विन ने मुंबई इंडियंस को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. अश्विन ने उस वक्त की बात बताई है जब वो पंजाब किंग्स की कप्तानी किया करते थे. अश्विन ने 2018 और 2019 एडिशन में टीम की कमान संभाली थी.
अश्विन की इंसाइड स्टोरी
अश्विन ने कहा कि उस दौरान पंजाब किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने पूरी ताकत लगा दी थी. मुंबई इंडियंस को पूरा यकीन हो गया था कि अगर मिलर उनकी टीम में आते हैं तो वो मैच विनर बन सकते हैं. हालांकि मुंबई की टीम जैसी डील करना चाहती थी वैसी ये हो नहीं पाई और मिलर पंजाब में ही रह गए. अश्विन ने बताया कि मुंबई की फ्रेंचाइजी को अगर कोई खिलाड़ी भा जाता है तो वो उसपर अनगिनत पैसे लुटाने के लिए तैयार रहती है. मुंबई ने साफ कहा था कि वो मिलर के लिए जितनी कीमत चाहे उतनी कीमत लुटाने के लिए तैयार हैं.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि मुंबई की टीम अक्सर दूसरी टीमों पर नजर रखती है. इसमें सबसे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. चेन्नई की टीम पर मुंबई की सबसे ज्यादा नजर होती है. अगर चेन्नई की टीम एक टाइटल जीतती है तो मुंबई की टीम दो बार टाइटल जीतने का प्रयास करती है. दोनों ही टीमों ने 5-5 बार टाइटल पर कब्जा कर लिया है.
अश्विन ने बताया कि मुंबई के एक शख्स ने मुझे बताया था कि मुंबई की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अपना कॉम्पिटिशन मानती है. टीम अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स से दो कदम आगे रहना चाहती है. एक बार उन्होंने मिलर को लेकर पंजाब से डील करनी चाही जिसके बाद पंजाब ने पूछा कि वो मिलर के बदले उन्हें क्या देंगे तो मुंबई ने कहा की उन्हें जितने पैसे चाहिए वो उतने ले सकते हैं.
बता दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस की टीम सुर्खियों में थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि मुंबई ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी टीम के भीतर शामिल कर लिया. इसके बदले कैमरन ग्रीन को मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड किया. ग्रीन को मुंबई ने 17.50 करोड़ रुपए में डील की थी.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर : ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में शामिल होंगे! धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर सभी टीमों की होंगी नजरें
U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर
NZW vs PAKW: विराट कोहली को पीछे छोड़ चुकी महिला खिलाड़ी ने ठोके 108 रन, पाकिस्तानी ओपनर ने भी जमाया शतक फिर भी 131 रन से हार गई टीम