इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मंच को हमेशा से युवाओं को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए जाना जाता है. हर साल आईपीएल में नीलामी के दौरान तमाम युवओं पर फ्रेंचाईजी करोड़ों बरसाती हैं. इसी कड़ी में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) पर जमकर पैसे बरसा डाले. 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को दिल्ली ने सात करोड़ 20 लाख की मोटी रकम से अपनी टीम में शामिल कर डाला.
20 लाख के बेस प्राइस से मिले करोड़ों
कुशाग्र का नाम जैसे ही आईपीएल 2024 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में आया. उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू से भरोसा जताया और अंत तक सात करोड़ 20 लाख की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल कर डाला. कुशाग्र की बात करें तो 20 साल का ये खिलाड़ी भारत के लिए साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुका है. जिसमें उनके साथ खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जहां भारतीय टीम तक पहुंच चुके हैं. वहीं कुशाग्र अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-