इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मंच को हमेशा से युवाओं को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए जाना जाता है. हर साल आईपीएल में नीलामी के दौरान तमाम युवओं पर फ्रेंचाईजी करोड़ों बरसाती हैं. इसी कड़ी में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) पर जमकर पैसे बरसा डाले. 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को दिल्ली ने सात करोड़ 20 लाख की मोटी रकम से अपनी टीम में शामिल कर डाला.
20 लाख के बेस प्राइस से मिले करोड़ों
कुशाग्र का नाम जैसे ही आईपीएल 2024 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में आया. उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू से भरोसा जताया और अंत तक सात करोड़ 20 लाख की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल कर डाला. कुशाग्र की बात करें तो 20 साल का ये खिलाड़ी भारत के लिए साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुका है. जिसमें उनके साथ खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जहां भारतीय टीम तक पहुंच चुके हैं. वहीं कुशाग्र अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाना चाहेंगे.
18 साल की उम्र में रचा था इतिहास
झारखंड के बोकारो से आने वाले कुशाग्र ने 18 साल की उम्र में झारखंड की रणजी टीम से साल 2022 में नागालैंड की टीम के खिलाफ 250 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके साथ ही वह रणजी क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 250 रनों की पारी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. इसके बाद साल 2023 सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से खेलते हुए कुशाग्र ने 6 पारियों में 111 रन बनाए. कुशाग्र पहले ओपनिंग करते थे लेकिन अब फिनिशर बनने पर ध्यान दे रहे हैं. यही कारण है कि वह नीचे आकर यॉर्कर गेंदों पर भी सिक्स लगाने की प्रैक्टिस करते रहते हैं. इसके बारे में कुशाग्र ने खुद स्पोर्टस्टार से हुई बातचीत में बताया था. उनका रोल अब फिनिशर बनना है. जिसके चलते आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते अब वह खुद को साबित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-