बड़ी खबर: ऋषभ पंत के बैन के बाद ये खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया कंफर्म

बड़ी खबर: ऋषभ पंत के बैन के बाद ये खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया कंफर्म
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

Axar Patel New Captain: अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बने हैं

Axar Patel New Captain: पंत पर बैन लगने के बाद अक्षर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है

रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पर उतरेगी तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल कप्तान की भूमिका निभाएंगे. जैसा कि ऋषभ पंत को एक मैच का निलंबन सौंपा गया है, अक्षर टीम के अंतिम लीग मैच में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे. शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कंफर्म किया कि अक्षर पटेल रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ डीसी का नेतृत्व करेंगे क्योंकि पंत पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक मैच का बैन लगाया गया है.

 

अक्षर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार: पोंटिंग

 

पोंटिंग ने कहा कि, “अक्षर पटेल कल हमारे कप्तान होंगे. वह स्पष्ट रूप से पिछले कुछ सीजन से फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान रहे हैं. अक्षर अनुभवी आईपीएल खिलाड़ी हैं और उन्हें इंटरनेशनल मैचों का भी अनुभव है. वो बहुत समझदार लड़का है, खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है. पोंटिंग ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.

 

पोंटिंग ने आगे कहा कि “हमने कुछ दिन पहले इस संभावना के बारे में बात करना शुरू कर दिया था कि ऋषभ पंत पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. हमने आज गेंदबाजों के साथ भी मीटिंग की. ऐसे में अक्षर आज रात सभी खिलाड़ियों से मिलेंगे और प्लानिंग पर बात करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह कल टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.”

 

पंत पर बैन

 

बैन के साथ-साथ पंत पर उनके अपराध के लिए भारी जुर्माना भी लगाया गया है. डीसी को 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने का दोषी पाया गया था. आईपीएल ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा, "आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया."

 

बता दें कि पंत के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर भी व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK : 'हमारी रणनीति की धज्जियां...', गुजरात से हार के बाद गिल व सुदर्शन की तबाही से कांपे CSK के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग, अब बयां किया दर्द

'रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटाओ और कोहली...', T20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत

IPL 2024: दिल्ली के विदेशी क्रिकेटर का कुलदीप यादव पर बड़ा आरोप, कहा- वो मुझे नेट्स में गेंद नहीं करवाते हैं, मैं उनका...