CSK vs RR : राजस्थान पर जीत के बाद चेन्नई ने रचा इतिहास, मुंबई और केकेआर के बाद घर में ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम

CSK vs RR : राजस्थान पर जीत के बाद चेन्नई ने रचा इतिहास, मुंबई और केकेआर के बाद घर में ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम
राजस्थान पर जीत के बाद अश्विन से बात करते महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

CSK vs RR : चेन्नई ने राज्स्थान को 5 विकेट से दी मातCSK vs RR : चेपॉक के मैदान में जीत से सीएसके ने रचा इतिहास

CSK vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जैसे ही लीग स्टेज में घरेलू चेपॉक के मैदान में आखिरी मुकाबला जीता. उसके बाद सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों को मैनजेमेंट ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. क्योंकि इस जीत से ना सिर्फ चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को पंख मिला. बल्कि चेन्नई की अपने घरेलू चेपॉक के मैदान में ये 16 सालों में 50वीं जीत थी. जिसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली ने इतिहास रच डाला.

 

चेन्नई ने रचा इतिहास 


दरअसल, आईपीएल इतिहास के 16 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को घर में हराने के साथ चेपॉक के मैदान में जीत का पचासा लगाया. इसके साथ ही चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में घरेलू मैदान में 50 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले केकेआर (ईडन गार्डेन्स में 52 जीत) और मुंबई इंडियंस (वानखेड़े में 51 जीत) की टीम ये कारनामा कर चुकी हैं. इन दोनों के क्लब में अब चेन्नई का नाम भी जुड़ गया है.

 

 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के करीब 


वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की बात करें तो उनकी टीम पहले खेलते हुए 141 रन ही बना सकी थी. चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जबकि बल्लेबाजी में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अंत तक 41 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 18.2 ओवरों में ही जीत दिला डाली. इस जीत के साथ ही चेन्नई के नाम अब इस सीजन 13 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और अब वह आखिरी मैच आरसीबी के सामने जीतने के बाद प्लेऑफ के लिए 16 अंकों के साथ मजबूत दावा ठोकना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा