DC vs SRH, IPL Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच लाइव मैच, मोबाइल पर देखने के लिए करना होगा ये

DC vs SRH, IPL Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच लाइव मैच, मोबाइल पर देखने के लिए करना होगा ये
सुमत को शाबाशी देते हार्दिक पंड्या, विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पैट कमिंस

Story Highlights:

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच 20 अप्रैल को रात 7:30 बजे से मुकाबला होगा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम को मैच नंबर 35 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 6 मैचों में दिल्ली की टीम ने ने 4 जीत दर्ज की है. टीम बैक टू बैक जीत के साथ पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम चौथे पायदान पर है.  दोनों टीमों के बीच 23 बार टक्कर हुई है. इसमें सनराइजर्स ने 12 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कहां देख सकते हैं.

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम का सबसे बड़ा स्कोर 207 रन का है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 219 है.

IPL DC vs SRH लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

 

 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद मैच कहां होगा?

 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

टेलीविजन पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें?

 

भारत में दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद मैच का लाइवस्ट्रीम मोबाइल पर ऑनलाइन कैसे देखें?

 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.

 

बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद टीम के भीतर वापसी करने वाले ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. पंत अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से छाए हुए हैं. पंत के प्रदर्शन को देख ये कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह पा सकता है.

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

 

दिल्ली कैपिटल्स संभावित 11- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

 

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya Ban: हार्दिक पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

PBKS vs MI : रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उठाया इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल, पंजाब पर जीत के बाद कहा- गेंदबाजों के लिए अब खुद को बचाना...