सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लगता है कि उनके गुरु, युवराज सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी पारी से खुश नहीं होंगे. शनिवार, 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेलते हुए, अभिषेक ने 12 गेंदों में 46 रन बनाए. अभिषेक खेल के 7वें ओवर में छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए, जब हैदराबाद का स्कोर पहले से ही 130+ था. अभिषेक इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 257 रन बनाकर बेहद धांसू फॉर्म में हैं.
लगातार अच्छा कर रहे हैं अभिषेक
अब तक अभिषेक ने केवल एक अर्धशतक बनाया है, पारी की शुरुआत में इस बल्लेबाज ने तेजी से रन बना विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. अभिषेक ने बाकी के बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट स्टेज सेट कर दिया था. इन सबके बीच अभिषेक ने मैच के बाद युवराज और अपनी पारी को लेकर अहम खुलासा किया है. अभिषेक ने खुलासा किया कि आईपीएल में बड़े रन बनाने का मौका गंवाने के लिए उन्हें बाद में युवराज सिंह से हर बार सुनने को मिलता है.
बता दें कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया. दोनों ने मिलकर 6 ओवरों में 125 रन बना दिए. इसका नतीजा ये रहा कि हैदराबाद की टीम ने 266 रन बनाए दिए. आईपीएल 2024 में ये तीसरी बार है जब हैदराबाद की टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. बता दें कि अभिषेक शर्मा को इससे पिछले मुकाबले में भी बड़ा शॉट खेलकर आउट होने पर युवराज सिंह से डांट पड़ी थी. अभिषेक का इस सीजन में सबसे तगड़ा स्ट्राइक रेट 215.97 का है. इस बल्लेबाज ने 36.71 की औसत से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: