DC vs SRH: 12 गेंद पर 46 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों सता रहा है युवराज सिंह का डर, मैच के बाद खोला राज

DC vs SRH: 12 गेंद पर 46 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों सता रहा है युवराज सिंह का डर, मैच के बाद खोला राज
दिल्ली के खिलाफ छक्का लगाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

DC vs SRH: अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 12 गेंद पर 46 रन ठोक दिए

DC vs SRH: अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि युवराज सिंह उन्हें इस पारी के लिए डांट लगाएंगे

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लगता है कि उनके गुरु, युवराज सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी पारी से खुश नहीं होंगे. शनिवार, 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेलते हुए, अभिषेक ने 12 गेंदों में 46 रन बनाए. अभिषेक खेल के 7वें ओवर में छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए, जब हैदराबाद का स्कोर पहले से ही 130+ था. अभिषेक इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 257 रन बनाकर बेहद धांसू फॉर्म में हैं.

लगातार अच्छा कर रहे हैं अभिषेक


अब तक अभिषेक ने केवल एक अर्धशतक बनाया है, पारी की शुरुआत में इस  बल्लेबाज ने तेजी से रन बना विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. अभिषेक ने बाकी के बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट स्टेज सेट कर दिया था. इन सबके बीच अभिषेक ने मैच के बाद युवराज और अपनी पारी को लेकर अहम खुलासा किया है. अभिषेक ने खुलासा किया कि आईपीएल में बड़े रन बनाने का मौका गंवाने के लिए उन्हें बाद में युवराज सिंह से हर बार सुनने को मिलता है.

 

बता दें कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया. दोनों ने मिलकर 6 ओवरों में 125 रन बना दिए. इसका नतीजा ये रहा कि हैदराबाद की टीम ने 266 रन बनाए दिए. आईपीएल 2024 में ये तीसरी बार है जब हैदराबाद की टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. बता दें कि अभिषेक शर्मा को इससे पिछले मुकाबले में भी बड़ा शॉट खेलकर आउट होने पर युवराज सिंह से डांट पड़ी थी. अभिषेक का इस सीजन में सबसे तगड़ा स्ट्राइक रेट 215.97 का है. इस बल्लेबाज ने 36.71 की औसत से रन बनाए हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो