Deepak Chahar Injury Update : CSK के लिए बुरी खबर, दीपक चाहर की इंजरी पर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी बड़ी अपडेट

Deepak Chahar Injury Update : CSK के लिए बुरी खबर, दीपक चाहर की इंजरी पर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी बड़ी अपडेट
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान दीपक चाहर

Story Highlights:

CSK vs PBKS, Deepak Chahar Injury Update : दीपक चाहर पंजाब किंग्स के सामने हुए चोटिलCSK vs PBKS, Deepak Chahar Injury Update : दीपक चाहर की चोट पर कोच फ्लेमिंग ने दी अपडेट

CSK vs PBKS, Deepak Chahar Injury Update : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में पंजाब किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी वाली सीएसके को तब बड़ा झटका लगा, जब उसके स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर वापसी नहीं कर सके. जबकि उसके लिए मथीषा पथिराना और तुषार देशपांडे भी नहीं खेल रहे थे. इस तरह तीन गेंदबाजों की कमी के चलते चेन्नई को हार मिली तो उसके बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दीपक चाहर की इंजरी पर बड़ी अपडेट दे डाली.


सिर्फ दो गेंद फेंक सके दीपक चाहर 


दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दीपक चाहर सिर्फ दो गेंद ही फेंक सके और उसके बाद मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए. ऐसे में दीपक चाहर के ओवर को शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया. लेकिन चाहर आगे मैच में वापसी नहीं कर सके और सीएसके के लिए अब समस्या बढ़ती नजर आ रही है.

स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?

 

निगल के चलते पहले ही इस सीजन दो मैच मिस करने वाले दीपक चाहर की इंजरी पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,

2022 सीजन से भी बाहर हो गए थे दीपक चाहर 


वहीं दीपक चाहर की बात करें तो चोट के चलते वह आईपीएल 2022 सीजन से पूरी तरह बाहर रहे थे. जबकि आईपीएल 2023 सीजन के भी वह सभी मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में चाहर का एक बार फिर से चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरा संकेत है. क्योंकि अगर टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है तो चेन्नई को नॉकआउट मैचों में उनकी काफी जरूरत पड़ने वाली है. वहीं चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान अब तीन मई से बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच शुरू होने वाली टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपने वतन लौट जाएंगे. जिससे चेन्नई के लिए आने वाले समय में गेंदबाजी चिंता का सबब बनने वाली है.

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण