IPL 2024 Playoffs : आईपीएल 2024 सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा और राजस्थान रॉयल्स व केकेआर जैसी टीमों के प्लेऑफ के रास्ते लगभग तय हो चुके हैं. इसके लिए राजस्थान की टीम में शामिल इंग्लैंड के जोस बटलर और केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज को मिस कर सकते हैं. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आगाज 22 मई से होगा और 30 मई को चौथा व आखिरी टी20 मैच खेला जाना है. जबकि आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से 26 मई के बीच खेले जाने हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लेकर रिपोर्ट सामने आई है कि बटलर और साल्ट सहित प्लेऑफ में जाने वाले प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज को मिस कर सकते हैं.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार ये अभी तक निश्चित नहीं है कि इंग्लैंड के आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलने के लिए अपने देश वापस लौटेंगे. क्योंकि प्लेऑफ में जाने वाली फ्रेंचाइजी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने के मूड में नहीं है. इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान ही अवगत करा दिया गया था. जिसे अब बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बातचीत करके मामले की सुलझाना चाहते हैं.
BCCI और ECB के बीच क्या फंसा पेंच ?
इंग्लैंड के ये प्रमुख खिलाड़ी खेल रहे हैं IPL 2024
मालूम हो कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान किया था. जिसमें आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले जोस बटलर, फिल साल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, विल जैक्स, रीस टॉप्ली, और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं. अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जिन खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी उन्हें तो वापस बुला लेगा लेकिन देखना होगा जिन खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ में जाती है. उनको लेकर आगे क्या फैसला लिया जाता है.
ये भी पढ़ें :-
Women's T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला
'सिराज के पिता का निधन हो गया फिर भी...', सुनील गावस्कर ने RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की बताई असली ताकत
RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में…