हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के बारे में ऐसा क्या कह दिया था, जिसने आग में घी डालने का काम किया, देखिए Video

हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के बारे में ऐसा क्या कह दिया था, जिसने आग में घी डालने का काम किया, देखिए Video
हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा दोनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं.

हार्दिक पंड्या ने 2015 से मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था.

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंप दी. पांच बार की विजेता टीम का यह कदम अभी तक टूर्नामेंट में कारगर नहीं रहा है. हार्दिक के नेतृत्व में टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है और उसके कैंप में निराशा दिख रही है. सीनियर खिलाड़ी नेतृत्व में बदलाव के बाद से एकजुट नहीं दिखे हैं. इस बीच फैंस हार्दिक को लगातार निशाना बना रहे हैं. जब भी मुंबई का मैच खेला गया है तब उनके खिलाफ जबरदस्त बूइंग की गई है. मुंबई के फैंस रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को अभी तक पचा नहीं पाए हैं. ऐसे में उनका गुस्सा हार्दिक पर उतर रहा है. लेकिन मुंबई के कप्तान के एक बयान ने भी आग में घी डालने का काम किया है.

 

हार्दिक ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान रहते हुए कहा आईपीएल फ्रेंचाइज को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई इंडियंस सितारों को लेकर बड़ी टीम बनी है. उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा था,

 

आप दो तरह से सफलता पा सकते हैं. एक, जहां शुरू से अंत तक सबसे अच्छे लोगों को लिया जाए जो मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस करती है. जब हम जीतते थे तब ऐसा ही था. या फिर जीत के लिए सबसे अच्छा माहौल दिया जाए जो चेन्नई सुपर किंग्स का तरीका है जहां इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ी कौन है, वे उनका बेस्ट प्रदर्शन करा लेते हैं. मेरे लिए वह ज्यादा प्रेरणादायी है जहां बेस्ट खिलाड़ी लेने के बजाए सबसे अच्छा माहौल दिया जाए और काम किया जाए.

 

 

रोहित शर्मा ने हार्दिक के बयान पर क्या कहा

 

हार्दिक का यह बयान सामने आने के बाद काफी हल्ला मचाया था. कई लोगों ने हार्दिक को याद दिलाया था कि उन्हें मुंबई ने तब लिया था जब उनकी पहचान बनी नहीं थी. रोहित शर्मा ने भी जियो सिनेमा से बातचीत में इशारा किया था कि मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने नए चेहरों को पहचाना हैं और वे इसके बाद सुपर स्टार बने हैं. उन्होंने कहा था,

 

हां, हम एक सुपरस्टार टीम है लेकिन ये सुपरस्टार् फ्रेंचाइज ने बनाए हैं. इन सभी खिलाड़ियों का जिनका जिक्र हुआ है वे बड़े ऑक्शन पूल का हिस्सा थे. इन खिलाड़ियों को हमने खरीदा. हमारी स्काउटिंग टीम ने दिन और रात काम किया. वे अहमदाबाद गए और वहां जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल को देखा. हार्दिक और क्रुणाल को हमारे स्काउट ने 2015 में ढूंढ़ा और वे यहां आए. हमने इनके लिए कड़ी मेहनत की. ऐसा नहीं है कि यह सब खुद से हो गया. एमआई स्क्वॉड 2015 से 2020 के दौरान पांच साल की अवधि में तैयार हुई. लोगों बड़ी आसानी से यह कह देते हैं कि यह सुपरस्टार टीम है लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत लगती है. आपको खिलाड़ियों को ढूंढ़ना होता है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video
IPL 2024: मयंक यादव को खतरा! ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने तेज गेंदबाज को बचाने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को चेताया
बड़ी खबर: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम पर टूटी आफत, पूर्व कप्‍तान समेत दो स्‍टार प्‍लेयर्स का हुआ एक्‍सीडेंट