IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें

IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें
आईपीएल ट्रॉफी

Story Highlights:

IPL 2024 Full Schedule : आईपीएल 2024 का 8 अप्रैल से आगे का शेड्यूल जारी कर दिया गया.

IPL 2024 Full Schedule : आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.

IPL 2024 Full Schedule : बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 फुल शेड्यूल जारी कर दिया. इसके तहत 8 अप्रैल से लेकर 26 मई को फाइनल तक के बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम जारी हुआ है. इससे पहले बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी किया था. पूरा शेड्यूल जारी होने में देरी लोक सभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान नहीं होने के चलते हुई. आईपीएल 2024 फुल शेड्यूल में लीग मैचों के साथ ही प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे और 26 मई को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा.

आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक दूसरे हिस्से की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से होगी जो 8 अप्रैल को चेपॉक में खेला जाना है. लीग मैचों का अंत 19 मई को होगा. इसके बाद 20 मई को ब्रेक रहेगा और 21 मई को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एक-एक ही मैच है. दरअसल मुंबई अलग ग्रुप में हैं और चेन्नई-आरसीबी अलग. इस वजह से ऐसा होगा.

आईपीएल 2024 फाइनल और प्लेऑफ मैच कब-कहां होंगे


आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे. इसके तहत पहला क्वालिफायर मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 22 मई को यहीं पर एलिमिनेटर मैच है. 24 मई को दूसरा आईपीएल क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 26 मई को चेपॉक में ही फाइनल होगा. 
 

आईपीएल 2024 शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपने घरेलू मैच दो अलग-अलग मैदानों में खेलेंगी. पंजाब मुल्लापुर स्टेडियम के साथ ही धर्मशाला में दो मैच खेलेगी. यह टीम लंबे समय से ऐसा करती आई है और हिमाचल प्रदेश के स्टेडियम में खेलती रही है. इस बार पंजाब धर्मशाला में 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और 9 मई को आरसीबी से खेलेगी. राजस्थान फ्रेंचाइज भी आईपीएल 2023 की तरह अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी. वह बाराबाती स्टेडियम में 15 मई को पंजाब और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी.

 

 

पहले लेग में कितने मैच का शेड्यूल आया?

 

आईपीएल 2024 के पहले लेग के शेड्यूल की बात करें तो बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर सात अप्रैल तक शेड्यूल 22 फरवरी को जारी किया था. जिसमें पहला मुकाबला पिछले 2023 सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. अभी तक आईपीएल 2024 में पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL की कहानी! इस शख्स को अमेरिका में आया था आईपीएल का आइडिया, पहले BCCI ने किया था मना फिर ऐसे पलटी बाजी
GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर बीच मैदान में बरसे बुमराह और रोहित शर्मा, कप्तान को पीठ पीछे काफी कुछ कहते आए नजर, Video से खुला बड़ा राज
GT vs MI: हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर फील्डिंग को भेजा तो चौंक गए रोहित शर्मा, सामने आया Video, नाइट राइडर्स का खिलाड़ी बोला- कलयुग