गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में रोहित शर्मा बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए नज़र आए. उन्हें इस पॉजीशन पर देखकर फैंस चौंक गए. लेकिन फैंस के साथ रोहित भी अचंभे में पड़ गए थे जब हार्दिक पंड्या ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर जाने को कहा. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया गया. इस पर अमेरिका की ओर से खेलने वाले जसकरण मल्होत्रा ने भी कमेंट किया और कलयुग लिखा. वे मेजर लीग क्रिकेट में शाहरुख खान के स्वामित्व वाली लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं.
हार्दिक ने रोहित को पावरप्ले के बाद ही बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिए भेज दिया था. यहां पर उन्होंने शुभमन गिल का कैच भी लिया था. यह उनके आईपीएल करियर का 99वां कैच रहा. गुजरात के कप्तान ने 22 गेंद में 31 रन की पारी खेली. इसके बाद भी रोहित बाउंड्री के पास ही फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद आखिरी ओवर में भी हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिए भेजा. उन्होंने पीछे जाने का इशारा किया. पहले तो रोहित को लगा कि उन्हें नहीं किसी और को कहा जा रहा है. बाद में दोबारा संकेत आया तो उनके हावभाव ऐसे थे जैसे वे कह रहे हों, 'क्या मैं.'
रोहित को बाउंड्री पर भेजने पर क्या बोले सुरेश रैना
रोहित बाद में दौड़ते हुए बाउंड्री के पास जाकर खड़े हो गए. इसके बाद वहां से भी उन्हें दूसरी तरफ जाने को कहा गया. रोहित ने कप्तान की बात मानी और तय जगह पर गए. इस दौरान जियो सिनेमा पर हिंदी में सुरेश रैना कमेंट्री कर रहे होते हैं. वे कहते हैं,
रोहित, अब हार्दिक कप्तान है आपको जाना पड़ेगा पीछे. फिर देखिए फिर उनको पीछे. आज जब यह बैटिंग करने आएंगे रोहित शर्मा... आज कुछ नजारा अलग होगा.
जसकरण मल्होत्रा ने लिखा- कलयुग
अमेरिका की ओर से खेलते हुए लगातार छह गेंदों में छह छक्के ठोक चुके मल्होत्रा ने रोहित को फील्डिंग में पीछे भेजने के वीडियो को रीट्वीट किया. साथ में लिखा, #kalyug यानी कलयुग.
ये भी पढे़ं
GT vs MI: मुंबई इंडियंस के नएनवेले बॉलर ने रोहित शर्मा की सलाह नहीं सुनी, इग्नोर कर बढ़ा आगे फिर हुई पिटाई, देखिए Video
GT vs MI: हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा, मुंबई की जर्सी पहनकर उतरे तो सुननी पड़ी बूइंग, देखिए Video
GT vs MI, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के सामने से गुजरात के मैदान में लाइव मैच के बीच गुजर गया कुत्ता, खड़े-खड़े देखते रह गए कप्तान, Video हुआ वायरल
GT vs MI, Who is Naman Dhir : कौन है नमन धीर सिंह? जिसका मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ कराया डेब्यू, क्यों कहा जाता है डेथ ओवर्स का शहंशाह