KKR vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस, कप्तान फाफ ने टीम में किए ये तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

KKR vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस, कप्तान फाफ ने टीम में किए ये तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी

Highlights:

IPL 2024, KKR vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस

IPL 2024, KKR vs RCB : कप्तान फाफ डुप्लेसी ने किए तीन बड़े बदलाव

IPL 2024, KKR vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. इसमें मैदान में आते ही आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए और कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज व कर्ण शर्मा की वापसी हुई है. 

 

आरसीबी को जीत की तलाश 


आईपीएल 2024 सीजन अभी तक आरसीबी के लिए अभी तक कुछ ख़ास नहीं गया है और उनकी टीम सात मैचों में से सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि छह मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. अब आरसीबी को अगर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो हर हाल में जीत का रास्ता खोजना होगा. वहीं केकेआर की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और छह मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी है.

 

केकेआर का पलड़ा भारी 


आईपीएल इतिहास में केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 19 मुकाबलों में  केकेआर की टीम ने बाजी मारी है. जबकि 14 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से भी केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 


केकेआर की Playing XI :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

 

आरसीबी की Playing XI :- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो