दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग की वापसी होने जा रही है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें दुनिया के सभी टॉप क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. ऐसे में चेन्नई और आरसीबी के बीच मुकाबले से पहले ही ये अनुमान लगाए जा चुके हैं कि कौन सी टीम पहले बाजी मारेगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि आरसीबी की टीम चेन्नई के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है. फाफ डुप्लेसी की टीम के पास धोनी की टीम से ज्यादा ताकत है.
ऐसे में चलिए जानते हैं वो तीन कारण जिससे ये लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मुकाबले में हार मिलेगी.
ऋतुराज के साथ नहीं होंगे डेवोन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक जो सफलता मिली है वो उनके ओपनर्स की वजह से है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे इस बार ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपन नहीं कर पाएंगे. कॉनवे चोटिल हैं और वो सीजन से बाहर हो चुके हैं.
गेंदबाजी अटैक में नहीं है दम, पथिराना हैं चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स के पास दूसरी टीमों के मुकाबले ज्यादा तगड़ी गेंदबाजी अटैक नहीं है. मथिशा पथिराना एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो चेन्नई के लिए डेथ ओवरों में स्टार साबित हो सकते थे. लेकिन फइलहाल वो चोटिल हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दौरान उनका हैमस्ट्रिंग खिंच गया. ऐसे में येलो कैंप की चिंता बढ़ गई है.
रहाणे की खराब फॉर्म, चहर भी पावरप्ले में रहे हैं फेल
चेन्नई के लिए आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को धांसू शुरुआत दी थी. लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 में रहाणे पूरी तरह फेल रहे थे. ऐसे में टीम को पहले ही चिंता सता रही है. इसके अलावा दीपक चाहर भी चोट से वापस लौट रहे हैं. अगर चेन्नई को आरसीबी को हराने है तो पावरप्ले में उन्हें विकेट लेने होंगे और इसमें सबसे अहम रोल चहर का होगा. लेकिन चहर पिछले कुछ समय से नई गेंद के साथ वो कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: