आईपीएल 2024 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर करके खुलासा किया कि उनके बल्लेबाजों ने नेट्स सेशन में अब तब हजारों के कैमरे तोड़ दिए हैं. मुंबई इंडियंस ने खुलासा किया कि उसके बल्लेबाजों के प्रैक्टिस सेशन में 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ.
मुंबई ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें विस्फोटक बल्लेबाजों के शॉट्स से कैमरे टूटते हुए नजर आ रहे हैं. फ्रेंइचाइजी ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा कि इस रील को बनाने में उन्हें 40 हजार का खर्च आया. वीडियो में प्रैक्टिस सेशन में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज कैमरे की तरफ बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए. उनके शॉट से कैमरे टूट गए.
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
प्रैक्टिस सेशन में मुंबई के बल्लेबाज कैमरे तोड़ने वाली प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि अगले मैच में वो रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करें. आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब हुई थी. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई ने अपने शुरुआती तीनों मैच गंवाने के बाद जीत की पटरी पर वापसी की थी.
मुंबई ने 8 में से 5 मुकाबले गंवा दिए हैं और सिर्फ तीन ही मैच जीते थे. कुल 6 अंकों के साथ वो पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. मुंबई के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है. उस पर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. लीग में बने रहने के लिए उसे अब अपने लगभग सभी मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-