IPL 2024 Points Table: धमाकेदार जीत के बाद हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर, दिल्ली को नुकसान

IPL 2024 Points Table: धमाकेदार जीत के बाद हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर, दिल्ली को नुकसान
टी नटराजन को शाबाशी देते हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

Highlights:

IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की टीम 7वें पायदान पर है

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार 4 मैच जीत लिए हैं. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में मात दे दी. हैदराबाद ने 67 रन से जीत हासिल की. आईपीएल में तीसरी बार ऐसा हुआ जब हैदराबाद की टीम ने 250 से ज्यादा स्कोर बनाया है. टीम ने 20 ओवरों में 266 रन ठोके थे. जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने 32 गेंद पर 89 रन ठोके. इसके अलावा टी नटराजन ने 4 विकेट लिए और आईपीएल में अपना बेस्ट आंकड़ा दर्ज किया. हैदराबाद की टीम के आगे दिल्ली ने 199 रन पर घुटने टेक दिए.

 

हैदराबाद की तरफ से हेड और अभिषेक शर्मा ने 6 ओवरों में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया जो 125 था. हालांकि अभिषेक शर्मा 12 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. ओपनर्स ने 38 गेंद पर 131 रन ठोके. आईपीएल इतिहास में हैदराबाद की टीम ने न सिर्फ टीम का ही सबसे तेज अर्धशतक ठोका बल्कि सबसे तेज 100 रन का आंकड़ा भी पार किया.

 

इसके जवाब में इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ ने तेजी से 16 रन बनाए और डेविड वॉर्नर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद युवा जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने दिल्ली के मैदान पर तूफान ला दिया. मैक्गर्क ने 7 छक्के और 5 चौके ठोके. इस बल्लेबाज ने 18 गेंद पर 65 रन बनाए. फ्रेजर ने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी.  लेकिन वो मयंक मारकंडे ही थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 4 विकेट लिए और इस तरह दिल्ली की टीम 199 रन पर ढेर हो गई.

 

आईपीएल पाइंट्स टेबल में कौन किस पायदान पर

 

पायदानटीममैचजीतहारपाइंटस टेबलनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स76112+0.677
2सनराइजर्स हैदराबाद75210+0.914
3कोलकाता नाइट राइडर्स6428+1.399
4चेन्नई सुपर किंग्स7438+0.529
5लखनू सुपर जायंट्स7438+0.123
6मुंबई इंडियंस7346-0.133
7दिल्ली कैपिटल्स8356-0.477
8गुजरात टाइटंस7246-1.303
8पंजाब किंग्स7244-0.251
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162-1.185

 

पैट कमिंस एंड कंपनी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिलने के बाद अब हैदराबाद की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 7 मैचों में टीम ने 5 जीत हासिल कर ली है. वहीं 8वें मैच में दिल्ली की ये 5वीं हार है. टीम का नेट रन रेट -1.303 पर जा चुका है. पंत की टीम 7वें पायदान पर है.


ये भी पढ़ें:

 

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो