IPL Points Table:दिल्‍ली कैपिटल्‍स का जीत के बाद बदला हाल, गुजरात टाइटंस को हुआ नुकसान, जानें पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर पहुंची दोनों टीमों

IPL Points Table:दिल्‍ली कैपिटल्‍स का जीत के बाद बदला हाल, गुजरात टाइटंस को हुआ नुकसान, जानें पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर पहुंची दोनों टीमों
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत

Highlights:

IPL Points Table: दिल्‍ली ने गुजरात को चार रन से हराया

IPL Points Table: जीत के बाद दो पायदान ऊपर पहुंची दिल्‍ली की टीम

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रन हराकर पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति में काफी सुधार कर लिया है. ऋषभ पंत की टीम दो स्थान के फायदे के साथ गुजरात को धकेलकर छठे स्‍थान पर पहुंच गई है. वो इससे पहले 8वें स्‍थान पर थी. दिल्‍ली की जीत से मुंबई इंडियंस को भी नुकसान हुआ है. वहीं हार के बाद गुजरात को काफी नुकसान हुआ है. वो एक स्‍थान के नुकसान के साथ सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है.

 

दिल्‍ली ने 9 में से चौथी जीत दर्ज की और वो 8 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर पहुंच गई. जबकि गुजरात की 9 मैचों में 5वीं हार है. गुजरात के पास भी दिल्‍ली के बराबर 8 अंक है, मगर नेट रन रेट में अंतर के कारण गुजरात की टीम दिल्‍ली से एक पायदान नीचे हो गई है. दिल्‍ली के -0.386 के मुकाबले  गुजरात का नेट रन रेट -0.974 है. इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस को भी अपने स्‍थान में नुकसान हुआ है. दिल्‍ली की छलांग से चलते वो 7वें से 8वें स्‍थान पर पहुंच गई है. 

 

स्‍थान

टीम

मैच खेले

जीत

हार

नेट रनरेट

पॉइंट्स

1.राजस्‍थान रॉयल्‍स8710.698

14

2.कोलकाता नाइट राइडर्स7521.206

10

3.सनराइजर्स हैदराबाद7520.914

10

4.लखनऊ सुपर जायंट्स8530.148

10

5.चेन्‍नई सुपर किंग्‍स8440.415

8

6.दिल्‍ली कैपिटल्‍स945-0.386

8

7.गुजरात टाइटंस945-0.974

8

8.मुंबई इंडियंस835-0.227

6

9.पंजाब किंग्‍स725-0.251

4

10.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु817-1.046

2

ये भी पढ़ें:

 

भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सैलेरी? बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी में BCCI

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video