आईपीएल 2024 जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है, लोगों की दीवानगी भी बढ़ रही है. देशभर में फैंस टीवी पर लीग का मजा ले रहे हैं तो वहीं काफी लोग स्टेडियम में इस रोमांच को अनुभव कर रहे हैं. हाल में विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की एक फैन भी मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंची. वो स्टेडियम में मुकाबले को एंजॉय कर रही थी, मगर इसी दौरान महिला फैन के बॉस ने उन्हें कैमरे पर देख लिया और उस फैन की पूरी पोल भी खुल गई. नेहा द्विवेदी नाम की इस महिला फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके पूरी घटना बताई.

सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है. लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था. दोनों टीमें बेंगलुरु में आमने सामने हुई थी. जहां लखनऊ ने मेजबान को 28 रन से हरा दिया. आरसीबी की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और चार मुकाबले गंवा दिए है. दो पॉइंट के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें :-