टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान ने कहा है कि वो इम्पैक्ट प्लेयर नियम के ज्यादा बड़े फैन नहीं हैं. क्योंकि इससे सिर्फ आधे ऑलराउंडर्स ही निकल रहे हैं. आईपीएल 2023 में इस नियम का इस्तेमाल किया गया था. इस नियम के तहत सभी आईपीएल टीमों को एक सब्सटीट्यूट खिलाड़ी का नाम बताना था. टीमों को पारी के दौरान ही ऐसा करना था. लेकिन अब एक्सपर्ट्स ऑलराउंडर्स के नेगेटिव रोल पर सवाल उठा रहे हैं.
बता दें कि शिवम दुबे जैसे बड़े पावर हिटर बल्लेबाजों का इस्तेमाल चेन्नई सुपर किंग्स कर रही है. दुबे एक मीडियम पेसर भी हैं लेकिन अब तक उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है. ऐसे में सेलेक्टर्स को हार्दिक पंड्या के अलावा भी किसी स्टार ऑलराउंडर की तलाश है. सेलेक्टर्स का कहना है कि अगर हार्दिक पंड्या आईपीएल के आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनकी जगह शिवम दुबे को लिया जा सकता है. लेकिन दुबे जब तक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में आना बेहद मुश्किल है.
बता दें कि दुबे ने अब तक 6 मैचों में 60.5 की औसत के सथ कुल 242 रन बनाए हैं. आखिरी बार उन्होंने आईपीएल 2020 में विकेट लिया था. उस दौरान पूरे सीजन में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है. जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम में आधे ऑलराउंडर्स ही खेल रहे हैं. कोई भी कंप्लीट ऑलराउंडर नहीं खेल रहा है. जहीर खान ने ये सभी बातें जियो सिनेमा पर कहीं.
जहीर ने बताया कि सिराज अच्छा कर रहे हैं लेकिन कई बार फॉर्मेट का असर पड़ता है. लेकिन वो कमबैक कर सकते हैं. बस उन्हें सही जोन की तलाश करनी होगी. मुझे लगता है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहिए.
हार्दिक पंड्या को खुद को करना होगा साबित
जहीर खान से जब हार्दिक पंड्या के ट्रोल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या को अगर इसका जवाब देना है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा और धांसू प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ऐसी ही होती है. 17 साल पहले हमने नहीं सोचा था कि फैंस क्रिकेटर के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे. लेकिन अब ये क्रिकेट आगे बढ़ रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों को खुद के प्रदर्शन से जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें :-