IPL forgotten heroes : आईपीएल के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि तमाम दौलत और शोहरत भी हासिल की है. आईपीएल जहां अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ियों के लिए उनके घरेलू राज्य के फैंस के दिल में उतरने का जरिया बना. वहीं तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान भी साबित हुआ. जिसमें कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से आईपीएल और फिर टीम इंडिया तक का रास्ता तय किया. लेकिन कुछ ऐसे रहे जो इस मंच पर आकर छाए लेकिन जल्द ही उनका नाम लीग में डूबता गया और वह फैंस की नजरों से गायब हो गए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश आजमगढ़ से आने वाले इकबाल अब्दुल्ला एक ऐसे स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो आईपीएल से इंडिया-ए तक पहुंचे लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और फिर धीरे-धीरे उनका नाम इतिहास में विलुप्त हो गया.
केकेआर से 5 सीजन खेले इकबाल अब्दुल्ला
इकबाल की बात करें तो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को सबसे पहले आईपीएल 2008 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 लाख की रकम से अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन इकबाल पहले सीजन में केकेआर के लिए सिर्फ एक मैच खेल सके और उनके नाम कोई विकेट नहीं रहा.
आईपीएल चैंपियन भी बने इकबाल
साल 2008 से आईपीएल में शामिल होने वाले इकबाल केकेआर के लिए साल 2012 आईपीएल सीजन तक खेले. इस दौरान इकबाल ने केकेआर के लिए 33 मैचों में 28 विकेट चटकाए. जिमसें सबसे अधिक साल 2011 सीजन में इकबाल ने केकेआर के लिए 15 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे. जबकि साल 2012 में केकेआर की टीम से खेलते हुए वह आईपीएल चैंपियन भी बने. केकेआर ने पहली बार साल 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी हासिल की और उस समय इकबाल भी टीम का हिस्सा थे.
राजस्थान ने खिलाया सिर्फ एक मैच
अब केकेआर से 5 सीजन खेलने वाले इकबाल को 65 लाख की रकम से राजस्थान रॉयल्स ने शामिल किया. इस सीजन भी राजस्थान के लिए एक मैच में जब वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके तो राजस्थान ने अगले सीजन उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद इकबाल पर विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने पैसा लगाया और उन्हें 2015 सीजन में 65 लाख जबकि इसके बाद 10-10 लाख की रकम से साल 2016 और 2017 सीजन तक रखा.
आरसीबी के लिए तीन सीजन कोहली संग खेले इकबाल
विराट कोहली संग आरसीबी के लिए इकबाल ने साल 2015 में 5 मैचों में 4 विकेट, 2016 आईपीएल सीजन के 8 मैचों में 6 विकेट और 2017 सीजन के दो मैचों में दो विकेट हासिल किए. इस तरह 49 आईपीएल मैचों में कुल 40 विकेट हासिल करने वाले इकबाल पर आईपीएल 2019 सीजन के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई और उनका रंगारंग लीग में करियर समाप्त हो गया. 34 साल के इकबाल ने घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड, सिकिम, मुंबई और मिजोरम जैसे राज्यों से खेलते हुए कुल 71 फर्स्ट क्लास मैच खेले और उनके नाम 220 विकेट जबकि 98 लिस्ट ए मैचों में 131 विकेट और 104 टी20 मैचों में उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-