PBKS vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को उसके घर में होने वाले रोमांचक मैच में 9 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जहां खुशनुमा माहौल देखने को मिला. वहीं मैच जीतने के बाद मुंबई के कोच मार्क बाउचर सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक बैज देते हैं. इस बैज को जब देने की बारी आई तो पंजाब के खिलाफ मैच में 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेराल्ड कोएत्जिया को बैज दिया. इस पर बुमराह ताली बजाते ही रह गए और मुंबई के ड्रेसिंग रूम का यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चला है.
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला बैज
दरअसल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जिया ने मिलकर 193 रनों के चेज में पंजाब किंग्स के 14 रन पर ही चार विकेट चटका डाले थे. इसमें टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के दो-दो विकेट बुमराह और कोएत्जिया ने चटकाए. जबकि इसके बाद भी बुमराह और कोएत्जिया का कहर जारी रहा और दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. लेकिन बुमराह ने सिर्फ 21 रन दिए थे जबकि कोएत्जिया ने 32 रन खर्च किए थे. इसके बावजूद मुंबई के साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने अपने ही देश से आने वाले तेज गेंदबाज कोएत्जिया को जीत का बैज दिया. जबकि बुमराह को ये सम्मान नहीं मिला.
मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए इससे पहले बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 78 रन की पारी खेली. जिससे मुंबई ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सातवें मैच में तीसरी जीत हासिल करने के साथ आईपीएल 2024 सीजन के टॉप-4 में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें :-