कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की नाकामी के चलते हार झेलनी पड़ी. लेकिन टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित का कहना है कि टूर्नामेंट के बीच में इस बात का रोना नहीं रो सकते. इसके बजाए उनकी टीम सकारात्मक चीजों पर ध्यान देगी. पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह व प्रभसिमरन सिंह के तूफानी अर्धशतकों से 262 रन का लक्ष्य हासिल कर तहलका मचा दिया था. इसके जरिए पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े को हासिल किया. इस टीम ने आठ गेंद बाकी रहते आठ विकेट से जीत हासिल की थी.
पंडित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले पिछली हार के बारे में कहा, 'टूर्नामेंट के बीच में हम रोना नहीं रो सकते. हमें देखना होगा कि क्या हमारे कंट्रोल में हैं और किस तरह हम अपने प्लांस को लागू कर सकते हैं.' केकेआर के कोच ने इस बात की तरफ ध्यान खींचा कि उनकी बैटिंग अच्छा कर रही है और बड़े आराम से 200 प्लस के स्कोर बना रही है. उन्होंने कहा,
हम पॉजीटिव साइड देखना चाहते हैं. हो सकता है नतीजा दूसरी तरफ गया है. लेकिन टीम बहुत अच्छा खेल रही है. हमने जबरदस्त क्रिकेट खेला. 260 प्लस का स्कोर बनाने में भी पूरी कोशिश लगती है. ऐसा नहीं है कि टीम 100-150 पर आउट हो रही है. हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.
हर जगह पिच एक जैसी है. (सुनील) नरेन ने पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 24 रन ही दिए थे. हर जगह बड़े स्कोर बन रहे हैं. हरेक पिच पर काफी रन दिख रहे हैं. कोई विकेट्स की शिकायत नहीं कर सकता.
केकेआर के लिए अच्छी बात है कि तेज गेंदबाज और 24.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क अंगूठे में लगी चोट से उबर रहे हैं. पंडित ने उनके बारे में कहा कि वह पहले से बेहतर है. उनके खेलने को लेकर नेट्स के बाद फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
GT vs RCB: 14 साल और 5157 दिन बाद RCB ने किया ऐसा, इस मामले में दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें भी छूट गईं पीछे
GT vs RCB: शुभमन गिल ने अपनी ताकत पर ही फोड़ा हार का ठीकरा, RCB से हारने के बाद खूब सुनाई खरी खोटी
41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने…