KKR vs RCB: विराट कोहली को रिंकू सिंह पर आया गुस्सा, कहा- मैं क्या करूं तेरा बैट टूट गया तो, तेरी वजह से मेरी जो...VIDEO

KKR vs RCB: विराट कोहली को रिंकू सिंह पर आया गुस्सा, कहा- मैं क्या करूं तेरा बैट टूट गया तो, तेरी वजह से मेरी जो...VIDEO
बैट के लेकर ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे से बात करते रिंकू सिंह और विराट कोहली

Story Highlights:

KKR vs RCB: विराट कोहली ने रिंकू सिंह को ट्रेनिंग के दौरान डांट लगाई

KKR vs RCB: रिंकू सिंह के जरिए विराट कोहली का बैट टूटने के बाद दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है

कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर रिंकू सिंह और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कोलकाता और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. पहले हाफ में केकेआर ने आरसीबी को उसी के घर पर मात दी थी. इस मैच की सबसे खास बात ये थी कि विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से गले मिले थे.

कोलकाता पहुंची आरसीबी


लेकिन अब आरसीबी की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. और विराट कोहली के कई वीडियो सामने आ रहे हैं.  इस बीच विराट कोहली और रिंकू सिंह को बैट को लेकर बहस करते देखा गया. रिंकू जैसे ही विराट के पास पहुंचे उन्होंने उनके किट में पड़े दोनों बैट्स को उठाकर गेंद से टेस्ट करने लगे.

बता दें कि रिंकू जब विराट के दोनों बल्लों को टेस्ट कर रहे थे तब विराट ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि बेकार बैट है यार. इसके बाद रिंकू ने विराट से बैट मांगते हुए कहा तो आप भेज रहे हो न? इसपर विराट ने कहा किसको भेज रहे फिर रिंकू ने उन्हें दोनों बैट दे दिए और कहा लो यार रख लो.

 

विराट कोहली ने इसके बाद कहा कि एक मैच पहले ले गया तू बैट. 2 मैच में मैं तूझे 2 बैट दूं? तेरी वजह से न मेरी बाद में जो हालत होती है न. रिंकू ने विराट को कहा कि मैं कसम खाता हूं आज के बाद बैट नहीं तोड़ूंगा.

 

पहले दे चुके हैं गिफ्ट


बता दें कि आरसीबी के बैटर विराट कोहली ने रिंकू सिंह को पिछले मैच में जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब बैट गिफ्ट किया था. आरसीबी को इस दौरान हार का सामना करना पड़ा था. टीम को 7 विकेट से हार मिली थी. रिंकू सिंह का प्रदर्शन देखने के बाद विराट ने उन्हें ये बैट गिफ्ट किया था. 

 

ये भी पढ़ें:

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो