IPL 2024 Purple Cap: गुजरात टाइटंस को हराकर कुलदीप यादव की टॉप 5 में एंट्री, मुस्‍तफिजर रहमान एक स्‍थान फिसले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

IPL 2024 Purple Cap: गुजरात टाइटंस को हराकर कुलदीप यादव की टॉप 5 में एंट्री, मुस्‍तफिजर रहमान एक स्‍थान फिसले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
ऋषभ पंत के साथ राहुल तेवतिया के विकेट का जश्‍न मनाते कुलदीप यादव (दाएं)

Story Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: कुलदीप यादव ने गुजरात के खिलाफ लिए दो विकेट

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर कुलदीप यादव

गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव ने पर्पल कैप की रेस में एंट्री कर ली है. उनकी एंट्री से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुस्‍तफिजुर रहमान ए‍क स्‍थान के नुकसान के साथ पांचवें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 

गुजरात के खिलाफ कुलदीप ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो बड़े विकेट लिए थे. उन्‍होंने ऋद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया का शिकार किया था. इसी दो विकेट के दम पर वो पर्पल कैप की रेस में चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के चलते 225 रन के टारगेट के जवाब में उतरी गुजरात की टीम 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. दिल्‍ली ने चार रन से शानदार जीत हासिल की.

Jasprit Bumrah (MI): मुंबई इंडियंस के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्‍डर हैं. उनके नाम 8 मैचों में 6.37 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट हैं. उनका औसत 15.69 का है.
 

Harshal Patel (PBKS): पंजाब किंग्‍स के हर्षल पटेल तीसरे नंबर पर हैं. 8 मैचों में हर्षल पटेल के नाम 9.58 की इकॉनमी से 13 विकेट हैं.  उनका औसत 21.38 का है.

 

Kuldeep Yadav (DC): दिल्‍ली कैपिटल्‍स के अनुभवी गेंदबाज कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. 6 मैचों में उनके नाम 7.54 की इकॉनमी से 12 विकेट है. उनका औसत 15.08 का है.


Mustafizur Rahman (CSK): चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुस्‍तफिजुर रहमान एक स्‍थान के नुकसान के साथ 5वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 7 मैचों में उनके नाम 10.07 की इकॉनमी और 23.08 की औसत से 12 विकेट है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: ऋषभ पंत और साई सुदर्शन ने खत्‍म किया राजस्‍थान रॉयल्‍स का दबदबा, रियान पराग-संजू सैमसन को किया बाहर

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सैलेरी? बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी में BCCI