उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सबको हैरान कर दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार 150 से ऊपर की स्पीड से बॉलिंग कर सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन मयंक यादव चोटों से भी लगातार परेशान रहते हैं. अभी वे फिर से चोटिल हैं और उनका लखनऊ के लिए आगे खेल पाना बहुत मुश्किल है. इस बीच उनके लिए एक अच्छी खबर भी है. बीसीसीआई इस पेसर को तेज गेंदबाजी का कॉन्ट्रेक्ट देने जा रही है. भारतीय बोर्ड ने हाल ही में पेसर्स को कॉन्ट्रेक्ट दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 साल के इस पेसर को तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रेक्ट मिलना तय है. ऐसा होने पर वे उमरान मलिक, विदवत कवरप्पा, विजयकुमार विशाक, यश दयाल और आकाश दीप के साथ जुड़ जाएंगे. इन्हें कुछ समय पहले ही पेस बॉलिंग कॉन्ट्रेक्ट मिला था. इसका फायदा यह होता है कि खिलाड़ी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर सकते हैं. वहां की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. मयंक चोटों से लगातार जूझते रहते हैं. ऐसे में एनसीए में जाकर उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकती है.
मयंक वापसी वाले मैच में ही हो गए चोटिल
मयंक आईपीएल 2024 में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए दो बार चोटिल हो गए. पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट लगी. उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आया था. इससे वे तीन सप्ताह तक खेल नहीं पाए. 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से वापसी की और इसमें 3.1 ओवर फेंकने के बाद फिर से चोट उबर आई. माना जा रहा है कि अब वह लीग स्टेज के मुकाबलों तक शायद ही फिट हो पाए.
पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा है,
मयंक को टियर है लेकिन यह ग्रेड एक टियर लग रहा है. यह ठीक हो रहा है लेकिन लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई होती है तब ही वे खेल पाएंगे. लेकिन यहां पर भी उम्मीद से ज्यादा उम्मीद रखनी होगी. अभी उसका आगामी मैचों में खेलना मुश्किल है.
मयंक ने आईपीएल 2024 में चार मैच खेले हैं. इनमें सात विकेट लिए हैं. अपने पहले दो मैचों में वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे.
ये भी पढ़ें