'बोले जो कोयल बागों में', एमएस धोनी ने लाइव मैच में जुल्फें संवारी तो DJ ने बजाया सुपरहिट गाना, देखिए मजेदार Video

'बोले जो कोयल बागों में', एमएस धोनी ने लाइव मैच में जुल्फें संवारी तो DJ ने बजाया सुपरहिट गाना, देखिए मजेदार Video
महेंद्र सिंह धोनी संभवतया आखिरी बार आईपीएल सीजन खेल रहे हैं.

Highlights:

एमएस धोनी का CSK_KKR मैच में बैटिंग के लिए आने पर दर्शकों ने दिल खोलकर स्वागत किया था.

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में पांच में से तीन मैचों में बैटिंग की है.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में दर्शकों का काफी मनोरंजन हुआ. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए उतरे तो चेन्नई को भी सात विकेट से शानदार जीत मिली. इस तरह चेपॉक में मैच देखने पहुंचे दर्शकों की मन की मुराद पूरी हो गई. धोनी ने बैटिंग के लिए जब एंट्री ली तो मैदान शोरशराबे से गूंज उठा. इस दौरान केकेआर के आतिशी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कान ढक लिए. लेकिन धोनी का एक और वीडियो इसी मैच से सामने आया है और वह सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

 

CSK vs KKR IPL 2024 Scorecard

 

यह वीडियो सीएसके की फील्डिंग के समय का है. इसमें धोनी हेलमेट हटाने के बाद अपने बाल ठीक कर रहे होते हैं और उसी समय मैदान में मौजूद डीजे 'बोले जो कोयल बागों में' गाना बजा देता है. वीडियो 13वां ओवर पूरा होने के बाद का है. तब श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे होते हैं. रवींद्र जडेजा ने यह ओवर कराया और इसमें तीन रन गए थे. अगले ओवर के लिए शार्दुल ठाकुर आते हैं. इसी वजह से धोनी हेलमेट हटाकर टोपी लगाते हैं और इसी समय डीजे मीम की दुनिया में काफी मशहूर गाना बजाता है.

 

 

धोनी का कैसे हुआ 'बोले जो कोयल बागों में' गाने से जुड़ाव

 

यह गाना आईपीएल 2023 के दौरान फिर से सुर्खियों में आया था. एक मैच में जब धोनी बैटिंग के लिए जाते हैं तब डीजे यह बजाता है. इसके बाद कई तरह के मीम्स बने थे. हाल ही में धोनी ने एक विज्ञापन किया जिसमें भी यह गाना बैकग्राउंड में बज रहा होता है. इसे भी काफी पसंद किया गया था.

 

वहीं धोनी जब इस सीजन पहली बार चेपॉक में बैटिंग के लिए उतरे तो डीजे ने उनके स्वागत में रजनीकांत की 'जेलर' फिल्म का गाना 'टाइगर का हुकुम' बजाया. इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के शोर मीटर पर 125 डेसीबल गूंज दर्ज की गई. धोनी उस समय बैटिंग के लिए आए जब जीत के लिए केवल तीन रन की जरूरत थी. वे तीन गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: ऑफिस में झूठ बोलकर विराट कोहली का मैच देखने पहुंची, बॉस ने कैमरे पर देख लिया चेहरा, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं होगा
Exclusive : ऋषभ पंत को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, रोहित की कप्तानी में इस दिन हो सकता है ऐलान
PAK vs NZ T20 Series: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का ऐलान, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले को मिली जगह, मोहम्‍मद आमिर की भी हुई वापसी