जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 के दौरान जबरदस्त फॉर्म में हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में वे पांच विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे. मुंबई इंडियंस अब 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेंगे तो बुमराह की भूमिका अहम रहने वाली है. उनकी गेंदों ने जादू दिखाया तो डिफेंडिंग चैंपियन की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. लेकिन सीएसके के सामने जसप्रीत बुमराह का अभी तक का प्रदर्शन ठीकठाक सा रहा है. इस टीम के सामने उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है.
बुमराह ने सीएसके के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं. इनमें 34 की औसत के साथ 12 विकेट उन्हें मिले हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन पर दो विकेट रहा है जो 2019 में आया है. सीएसके के बल्लेबाजों ने उनके सामने 7.73 की इकॉनमी से रन बनाए हैं. अगर उनके आईपीएल करियर को देखें तो बुमराह की विकेट लेने की औसत 22.56 और इकॉनमी 7.33 की है. यानी सीएसके के सामने उन्हें एक विकेट के लिए 11.50 रन ज्यादा देने पड़ते हैं. साथ ही हरेक ओवर में जाने वाले रन भी ज्यादा रहते हैं.
मैच | 14 |
रन दिए | 415 |
ओवर्स फेंके | 53.4 |
विकेट | 12 |
औसत | 34.58 |
इकॉनमी | 7.73 |
बेस्ट प्रदर्शन | 2/10 (2019) |
बुमराह चेन्नई के सामने आखिरी बार 2022 में खेले थे. तब उन्होंने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया था. उस मैच में सीएसके की टीम 93 रन पर सिमट गई थी.
बुमराह IPL 2024 में गजब बरपा रहे कहर
बुमराह का आईपीएल 2024 में आगाज धीमा रहा था लेकिन अब वह गति पकड़ चुके हैं. इस सीजन पांच मैच में 10 विकेट वे ले चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 11.90 की है तो इकॉनमी महज 5.95 की. वे पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक एक समान बॉलिंग कर रहे हैं. उनके सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है. आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे. दिलचस्प बात यह रही थी कि इस मैच में आरसीबी ने 196 का स्कोर बनाया था लेकिन बुमराह के ओवर्स से रन नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें
PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने खराब किया इस खिलाड़ी का IPL डेब्यू, फैंस ने संजू सैमसन को ठहराया जिम्मेदार, दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड
IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO