MI vs KKR: हार्दिक पंड्या छह प्वाइंट्स गंवाने के बाद लौटे घर, कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले का Video वायरल

MI vs KKR: हार्दिक पंड्या छह प्वाइंट्स गंवाने के बाद लौटे घर, कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले का Video वायरल
एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या

Highlights:

MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला

MI vs KKR: हार्दिक पंड्या समेत मुंबई इंडियंस की घर वापसी

हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस छह पॉइंट्स गंवाने के बाद घर लौट आई है, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के टकराना है. आईपीएल 2024 में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस ने 10 में से कुल  7 मैच गंवा दिए हैं और अब वो घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से कोलकाता के खिलाफ उतरेगी. मुंबई ने इससे पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ घर में पिछला मैच खेला था, जहां उसे हार मिली. 

 

इसके बाद वो उसने घर के बाहर चार मैच खेली, जिसमें एक जीता और लगातार तीन मैच गंवा दिए. यानी मुंबई की टीम कुल छह पॉइंट गंवाकर घर लौटी है. मुंबई इंडियंस ने मैच से पहले टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी सफर से दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

 


बुमराह-अर्जुन मस्ती के मूड में


भले ही मुंबई के लिए ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा है, लेकिन टीम का माहौल अभी भी सकारात्मक है. फ्लाइट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर टीम के मेंबर्स के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा भी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और टीम में सबकुछ सही होने का संकेत दे रहे हैं.

 

मुंबई को जीतने होंगे अपने सारे मैच  

खिलाड़ी एयरपोर्ट पर फैंस से भी मिले. टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज टिम डेविड ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए तो तिलक वर्मा ने बच्चों के साथ गेम भी खेला. मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है और वो लीग से बाहर होने  की कगार पर खड़ी है. ऐसे में उसके लिए अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है. इतना ही नहीं, उसे बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. मुंबई के फिलहाल 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर कुमार संगकारा ने दिया करारा जवाब, कहा - उनकी टीम में काफी अधिक...

T20 WC Pakistan Team Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का कब होगा ऐलान? PCB ने तारीख बताकर दी अपडेट

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में…