RCB IPL 2024 Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कब- कहां और किसके खिलाफ खेलेगी मैच, यहां जाने पूरा शेड्यूल

RCB IPL 2024 Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कब- कहां और किसके खिलाफ खेलेगी मैच, यहां जाने पूरा शेड्यूल
अनबॉक्स इवेंट में पोज देती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

Story Highlights:

RCB IPL 2024 Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेलना है

RCB IPL 2024 Schedule: आरसीबी और चेन्नई के बीच 22 मार्च को ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा

आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले ही अपना शेड्यूल जारी कर दिया था. टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी का मुकाबला सीएसके से होगा. अभी सिर्फ शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है. आरसीबी पहले पांच में से तीन मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद टीम घरेलू मैदान पर 2 अप्रैल को एलएसजी के खिलाफ मैच खेलने से पहले 29 मार्च को बेंगलुरु में केकेआर की मेजबानी करेगी. 6 अप्रैल को जयपुर में आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा.

टीम के पास कुल 4 पेसर्स

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपनी गेंदबाजी अटैक को और मजबूत करने के लिए 4 पेसर्स को साइन किया है. इसमें तीन विदेशी और एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है. आरसीबी ने वेस्टइंडीज कें गेंजबाज अल्जारी जोसेफ को लिया है. वहीं टीम के  पास न्यूजीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन, ऑल राउंडर टॉम करन और यश दयाल हैं.

आरसीबी ने जोसेफ पर 11.5 करोड़ रुपए खर्च किए जो उनकी टीम की नीलामी में सबसे महंगी बोली थी. इसके बाद आरसीबी ने दयाल के लिए 5 करोड़, फर्ग्यूसन के लिए 1 करोड़ और करन के लिए 1 करोड़ की बोली लगाई. टीम के पास अब 2.85 करोड़ रुपए का पर्स उपलब्ध है.

 

टीम की ताकत और कमजोरी


आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी है जिसमें विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का नाम शामिल हैं. लेकिन टीम की कमजोरी उनकी गेंदबाजी है. टीम के पास सिराज को छोड़कर और कोई अच्छा गेंदबाज नहीं है. ऐसे में टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

 

आरसीबी की पूरी टीम

 

 

 

विकेटकीपरबैटर ऑलराउंडरगेंदबाज
दिनेश कार्तिकफाफ डु प्‍लेसी ग्‍लेन मैक्‍सवेलआकाशदीप 
अनुज रावतरजत पाटीदारमहिपाल लोमरोरअल्‍जारी जोसेफ
 विराट कोहलीटॉम कुरेनलॉकी फर्ग्‍युसन
 सुयश प्रभुदेसाईकैमरन ग्रीनमोहम्‍मद सिराज
 सौरव चौहानमयंक डागरयश दयाल
  मनोज भंडागेराजन कुमार 
  विल  जैक्‍सरीस टॉप्‍ले
   हिमांशु शर्मा
   विजयकुमार वीशाक
   कर्ण शर्मा 
   स्‍वपनिल सिंह 

 

 


आरसीबी का शेड्यूल

 

 

तारीखबनामसमयस्टेडियम
22 मार्चचेन्नई सुपर किंग्स8 बजे रातचेन्नई
25 मार्चपंजाब किंग्स7:30बेंगलुरु
29 मार्चकोलकाता नाइट राइडर्स7:30बेंगलुरु
4 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स7:30बेंगलुरु
5 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स7:30जयपुर

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज
IPL 2024: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में मिलेगी हार, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा...