रिंकू सिंह का नहीं हुआ सेलेक्शन तो शाहरुख खान ने दिया सहारा, इस खास तरह से जीत लिया सबका दिल, देखिए Video

रिंकू सिंह का नहीं हुआ सेलेक्शन तो शाहरुख खान ने दिया सहारा, इस खास तरह से जीत लिया सबका दिल, देखिए Video
रिंकू सिंह और शाहरुख खान.

Story Highlights:

रिंकू सिंह भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की रिजर्व लिस्ट में हैं.

रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. रोहित शर्मा की कप्तानी में 30 अप्रैल को भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान हुआ. इसमें बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू का नाम नहीं था. हालांकि वे खलील अहमद, शुभमन गिल और आवेश खान के साथ रिजर्व प्लेयर्स का हिस्सा हैं. टीम सेलेक्शन के बाद रिंकू सिंह आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के साथ नज़र आए. किंग खान ने अपनी टीम के इस युवा सितारे को साथ में कोलकाता से मुंबई लेकर गए. दोनों का साथ में एयरपोर्ट जाने का वीडियो सामने आया है. केकेआर का अगला आईपीएल मैच मुंबई के साथ 3 मई को है.

कोलकाता एयरपोर्ट पर शाहरुख खान और रिंकू एक साथ पहुंचते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ इस खिलाड़ी को किंग खान के पास ले आता है. रिंकू झिझकते हुए पीछे चलने की कोशिश करते हैं लेकिन शाहरुख उन्हें पहले अपने साथ करते हैं और आगे कर देते हैं. इस दौरान रिंकू हंसते हुए दिखते हैं. केकेआर का कोई और खिलाड़ी उनके साथ नहीं होता है. वे अकेले ही टीम मालिक और बॉलीवुड के सुपर स्टार के जाते हैं.

 

 

देश के लिए इतने शानदार खिलाड़ी खेल रहे हैं. मेरा ध्यान रिंकू पर है, इंशाल्लाह वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होगा और दूसरी टीमों के बाकी युवा खिलाड़ी भी चुने जाएंगे. उनमें से कुछ चुने जाने के हकदार हैं लेकिन मेरी निजी इच्छा है कि रिंकू टीम में जगह बनाए. मुझे बहुत खुशी मिलेगी. मेरे लिए वह काफी अच्छा रहेगा.

 

रिंकू ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में मौका मिलने पर भी छाप छोड़ी. लेकिन सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान जब टीम सेलेक्शन के लिए बैठे तब इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई.

 

T20 World Cup की भारतीय स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व प्लेयर्स
शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह, खलील अहमद.

 

ये भी पढे़ं

रिंकू सिंह को न चुने जाने पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज, कहा-IPL आया तो सब जाग गए, पूरे साल प्लानिंग कुछ और रहती है लेकिन जब...
हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 में हार की हताशा के बीच इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ, कहा- वह भारत के लिए कई साल खेलेगा

'हार्दिक पंड्या नहीं होंगे तो क्या भारत को ऑलराउंडर नहीं मिलेंगे, बिल्कुल मिलेंगे', सेलेक्शन पर भड़का टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला