Rishabh Pant ने 465 दिन बाद ठोकी तूफानी फिफ्टी, 23 बनाकर जूझ रहे थे फिर 9 गेंद में ठोके 28, एक हाथ से भी जड़ा छक्का, डगआउट में खिलाड़ियों ने ऐसे जीता दिल

Rishabh Pant ने 465 दिन बाद ठोकी तूफानी फिफ्टी, 23 बनाकर जूझ रहे थे फिर 9 गेंद में ठोके 28, एक हाथ से भी जड़ा छक्का, डगआउट में खिलाड़ियों ने ऐसे जीता दिल
चेन्नई के खिलाफ शॉट खेलते ऋषभ पंत और दूसरी तरफ आउट होने के बाद डगआउट में मिलता सेप्शल वेलकम

Highlights:

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी

IPL 2024, Rishabh Pant : दिल्ली के खिलाड़ियों ने किया जोरदार स्वागत

Rishabh Pant : आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की तूफानी वापसी को सभी बेताब थे. पंत ने वापसी तो कर ली थी लेकिन फैंस का दिल जीतना बाकी था. पहले दो मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाने वाले पंत अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पुराने रंग में नजर आए और तूफानी फिफ्टी ठोककर छा गए. पंत ने इस दौरान आखिरी 9 गेंदों में जहां 28 रन ठोके तो विंटेज पंत वाला एक हाथ से छक्का भी लगाया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. ऐसे में पंत जब फिफ्टी जड़ने के बाद दिल्ली के डगआउट में गए तो वहां पर सभी खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया कि कप्तान का दिल जीत लिया.

 

ऋषभ पंत ने कब जड़ी थी पिछली फिफ्टी 


ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के मैदान में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2022 में फिफ्टी जड़ी थी. इसके बाद दिसंबर माह के ही अंत में उनका कार से भीषण एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद पंत ने रिकवरी करते हुए आईपीएल 2024 सीजन में वापसी की तो तीसरे मैच में अपना पुराना रंग दिखा डाला. पंत शुरू में काफी संभलकर 23 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद बाकी 9 गेंदों में 28 रन ठोकते हुए उन्होंने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि तभी वह पथिराना का शिकार बन गए.

 

 

 


ऋषभ पंत का हुआ जोरदार स्वागत 


ऋषभ पंत आईपीएल 2024 सीजन की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद जब अपनी टीम के डगआउट के पास गए तो वहां पर मौजूद दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने पंत का खड़े होकर स्वागत किया. इसी चीज ने पंत सहित तमाम उनके फैंस का दिल भी जीत लिया. जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. वहीं डेविड वॉर्नर (52) और पंत की फिफ्टी से दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

GT vs SRH : 'मैं बूढ़ा हो रहा हूं ये बताने के लिए...', रवि शास्त्री से मैच विनिंग गेंदबाजी के बाद मोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

Rashid Khan Video : हेनरिक क्लासेन को बोल्ड करके राशिद खान ने किया बड़ा करिश्मा, गुजरात की टीम में अब उनसे आगे कोई नहीं
IPL 2024 : पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया तगड़ा नुकसान, धांसू शॉट से तोड़ा कैमरा, Video में कैद हुआ ये हादसा