KKR vs RCB : कोलकाता के मैदान में विराट कोहली वाली RCB ने क्यों पहनी कचरे से बनी ग्रीन जर्सी, जानिए कबसे हुई शुरुआत और क्या है वजह ?

KKR vs RCB : कोलकाता के मैदान में विराट कोहली वाली RCB ने क्यों पहनी कचरे से बनी ग्रीन जर्सी, जानिए कबसे हुई शुरुआत और क्या है वजह ?
KKR vs RCB मैच से पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और दूसरी तरफ केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर

Highlights:

KKR vs RCB : ग्रीन जर्सी में खेलेगी आरसीबीKKR vs RCB : ग्रीन जर्सी और आरसीबी का जानें क्या है कनेक्शन ?

KKR vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसके घरेल कोलकाता ईडन गार्डेन्स मैदान में ग्रीन जर्सी पहनी. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने केकेआर के सामने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला और इस दौरान वह ग्रीन जर्सी में नजर आए. जिसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर क्यों आरसीबी ने ग्रीन जर्सी पहनी.


ग्रीन जर्सी के पीछे की क्या है वजह ?


आरसीबी टीम की बात करें तो साल 2011 से विराट कोहली वाली टीम हर एक आईपीएल सीजन के दौरान एक मैच ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती आ रही है. इसके पीछे का मकदस 'गो ग्रीन' मुहीम है अवेयरनेस फैलाना है. जिसका मतलब है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और कचड़े को कम करके ग्रीन व क्लीन पर्यावरण को बढ़ावा देना है.    

 

 

कचरे से बनी है ये ग्रीन जर्सी  


आरसीबी की ये जर्सी स्टेडियम में इकट्ठा किए गए रिसाइकिल कचरे से बनी है और आमतौर पर इसे दोपहर के खेल में पहना जाता है. यही वजह है कि आरसीबी ने इसे केकेआर के खिलाफ दिन के मुकाबले में पहनने का फैसला किया. आरसीबी ने पहली बार ग्रीन जर्सी साल 2011 आईपीएल सीजन में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ पहनी थी और उस मैच में आरसीबी को नौ विकेट से जीत मिली थी.

 

केकेआर की Playing XI :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.


आरसीबी की Playing XI :- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

T20WC: कर्नाटक की दूध बेचने वाली कंपनी टी20 वर्ल्ड कप में इन दो टीमों पर बरसाएगी करोड़ों रुपए, विराट कोहली की सेना है अगला टारगेट