पंजाब किंग्स लगातार 10वें सीजन में लीग स्टेज से हुई बाहर तो सैम करन का छलका दर्द, बोले- फैंस, हमें माफ कर दो

पंजाब किंग्स लगातार 10वें सीजन में लीग स्टेज से हुई बाहर तो सैम करन का छलका दर्द, बोले- फैंस, हमें माफ कर दो
शिखर धवन के चोटिल होने पर सैम करन पंजाब किंग्स के कप्तान बने.

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 के बाद से प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है.

पंजाब किंग्स को अभी आईपीएल 2024 में दो मैच खेलने हैं लेकिन टीम आगे नहीं जा सकेगी.

पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में उसे 60 रन से हार मिली. इसके साथ ही पंजाब किंग्स लगातार 10वें आईपीएल सीजन में लीग स्टेज से बाहर हो गया. पंजाब आखिरी बार 2014 में लीग स्टेज से आगे प्लेऑफ और फाइनल तक पहुंची थी. आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन काफी निराश हुए. उन्होंने कहा कि टीम का इस तरह से हारना निराश और परेशान करता है. उन्होंने कहा कि टीम ने कई मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाया तो कई में बहुत ही खराब.

शिखर धवन के चोटिल होने पर करन को पंजाब की कप्तानी मिली. धवन को 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद से वे खेल नहीं पाए हैं. करन ने इस सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी के सवाल पर कहा कि उनके नहीं होने से टीम का ध्यान नहीं भटका. उन्होंने कहा,

हमें पता था कि हमारे पास बाकी के टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छी टीम है. मैं टीम के लिए बहुत दुखी हूं. अगले साल मजबूती से वापसी करनी होगी. इतने कमाल के खिलाड़ियों का नेतृत्व करना मजेदार रहा लेकिन कुछ और मैच जीतते तो बहुत अच्छा होता. हमने कुछ ऊंचाइयां हासिल की और रिकॉर्ड चेज किया. उतार-चढ़ाव काफी मुश्किल रहा. ड्रेसिंग रूम में काफी सारा अनुभव है लेकिन हमें सीखते रहना है. काफी निराशा है और हम फैंस से माफी मांगते हैं. लेकिन हमें लड़ते रहना होगा.

 

 

निराशाजनक और परेशान करने वाला नतीजा. काफी सारे पॉजीटिव साइन हैं लेकिन जीत के लिए काफी नहीं थे और जिस जीत की हमें जरूरत थी वह नहीं मिली. दिल डूब गया है लेकिन हमें सीखना होगा.

 

पंजाब ने इस सीजन मैच जीते लेकिन वह इसके बाद सिलसिला बनाए नहीं रख सका और लगातार मैच गंवाए. इस वजह से टीम दबदबा कायम नहीं कर पाई और एक बार फिर से खाली हाथ रहेगी.
 

ये भी पढ़ें

PBKS vs RCB: विराट कोहली ने राइफल सेलिब्रेशन से उड़ाया पंजाब किंग्स के सूरमा का मजाक, देखिए Video

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...