पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर आठ विकेट पर धमाकेदार जीत के बाद कप्तान सैम करन ने राहत की सांस ली. उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बताया कि उनकी टीम के लिए पिछले कुछ सप्ताह मुश्किल भरे रहे थे ऐसे में दो पॉइंट लेना खुश कर देता है. जीत सबसे जरूरी होती है. पंजाब की यह इस सीजन नौ मैचों में तीसरी जीत रही. इस मुकाबले से पहले यह टीम कई बार जीत के करीब आई थी लेकिन उसे नाकामी मिली.
करन ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रनों की बारिश के बाद कहा कि क्रिकेट अब बेसबॉल में बदल गया है. उन्होंने आगे कहा,
काफी अच्छा लग रहा है. जीत सबसे जरूरी होती है. हम दो पॉइंट से खुश हैं. एक टीम के तौर पर कुछ सप्ताह काफी मुश्किल भरे रहे. स्कोर भूल जाओ, हम जीत के हकदार थे.
जॉनी के लिए काफी खुश हूं. वह लंबे समय से दौरे पर है और स्कोर के लिए उत्सुक था. शशांक को चौथे नंबर पर भेजा गया और वह हमारे लिए इस सीजन की खोज है. उसके साथ ही आशुतोष शर्मा ने भी कमाल किया है.
KKR vs PBKS मैच में क्या हुआ
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 261 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से फिल सॉल्ट (75), सुनील नरेन (71) के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (28) ने तूफानी पारियां खेलीं. लेकिन पंजाब ने बेयरस्टो के नाबाद 108, शशांक के 68 और प्रभसिमरन सिंह के 54 रन के बूते 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य का सफल पीछा रहा.
ये भी पढ़ें
KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं