श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचा दिया है. कोलकाता की टीम अब खिताब के लिए 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. खिताबी मुकाबले से पहले अय्यर ने बीसीसीआई को लताड़ा. उन्होंने कहा कि जब वो वर्ल्ड कप के बाद जूझ रहे थे तो परेशानी बताने के बावजूद किसी ने उन्हें नहीं समझा.
दरअसल अय्यर के टेस्ट क्रिकेट ना खेलने से बीसीसीआई उनसे नाराज हैं. यहां तक कि बोर्ड की चेतावनी के बावजूद वो रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेले थे, जिसके बाद उन्हें बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था और उन्हें टीम में भी नहीं चुना गया. हालांकि अय्यर का कहना था कि वो चोट की वजह से टेस्ट से दूर थे. इस झटके के बाद अब अय्यर ने आईपीएल में कमाल कर दिया और अपनी टीम को फाइनल तक लेकर आ गए. अब फाइनल से पहले अय्यर ने कहा-
वर्ल्ड कप के बाद मैं लंबे फॉर्मेट में जूझ रहा था. जब मैंने ये चिंता उठाई तो इस पर कोई भी सहमत नहीं हुआ, मगर साथ ही प्रतिस्पर्धा खुद से भी है. जब मैं आया तो आईपीएल करीब था. मैं बस यह देखना चाहता था कि मैं आगे अपनी बेस्ट कोशिश करूं.
रेड से व्हाइट बॉल में ढलने पर अय्यर ने कहा-
मुझे लगता है कि रेड बॉल से व्हाइट बॉल में बदलाव एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज के रूप में थोड़ा मुश्किल होता है. शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन एक बार जब आप इसके आदि हो जाते हैं तो मुझे लगता है कि आप रफ्तार पकड़ लेते हैं और बाकी खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा लेते हैं.
श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता ने लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री की थी, जिसके बाद पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में एंट्री की. हैदराबाद की टीम लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर थी. इसी वजह से हार के बावजूद उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिला और दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
बीसीसीआई VS अय्यर
अय्यर के अनुसार वो बैक की समस्या से रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी बैक समस्या को लेकर बवाल भी मचा था. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ऐसी रिपोर्ट आई थी कि वो फिट नहीं हैं. हालांकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें पूरी तरह से फिट बताया था. क्लीयरेंस के बावजूद उन्हें टेस्ट स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच खेलेंगे, मगर वो उसी समस्या की वजह से घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के लिए खेलने की बजाय वो कोलकाता के प्री सीजन कैंप में शामिल हुए थे. हालांकि इसके बाद वो रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेले. रणजी ट्रॉफी से ऊपर केकेआर के कैंप को तवज्जो देने पर बीसीसीआई के अधिकारी अय्यर से नाराज थे.
ये भी पढ़ें :-